युवक की हत्या की गुत्थी सुझाने चड़राव पहुंचे थानेदार

गोरखपुर, सहजनवां के पाली ब्लाक के ग्राम चड़राव में बीते तीन मार्च को गांव के ही मंजीत ¨सह प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 01:46 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 01:46 AM (IST)
युवक की हत्या की गुत्थी सुझाने चड़राव पहुंचे थानेदार
युवक की हत्या की गुत्थी सुझाने चड़राव पहुंचे थानेदार

गोरखपुर, सहजनवां के पाली ब्लाक के ग्राम चड़राव में बीते तीन मार्च को गांव के ही मंजीत ¨सह पुत्र बाल गो¨वद का शव घर के बरामदे में मिला था। मंजीत की बिजली के तार से गला कसकर हत्या की गई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अब तक पर्दाफाश नहीं कर सकी। मामले से पर्दा उठाने के लिए शुक्रवार को थानेदार सुनील राय घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किए। फिलहाल सीडीआर और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

घटना के समय मौके पर पहुंची पुलिस का दावा था कि तार से कसकर मंजीत की हत्या की गई है। पुलिस को मृतक के पाकेट से एक प्रेम पत्र मिला, जिसमें गांव की ही एक युवती के मारने-पीटने के बाद माफी मांगने की बात लिखी गई थी। हालांकि पुलिस मृतक के भाई अजीत सिंह की तहरीर पर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस कुछ मोबाइल नंबरों तथा गांव के लोगों से पूछताछ मे जुटी रही है लेकिन धीरे-धीरे दो महीने के करीब होने जा रहे हैं और अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अब थाने के नए थानेदार युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय अपने लाव-लश्कर के साथ चड़राव गांव पहुंच गए। मृतक के चाचा के परिजनों के सहयोग से घटना स्थल की जांच करने के बाद कुछ लोगों ने पूछताछ भी किया। इस दौरान मृतक का चप्पल एक युवती के बेड के नीचे मिलने को लेकर भी चर्चा की गई। थानेदार ने बताया कि युवक के हत्या के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल देखा गया है और सीडीआर तथा फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी