तलाश की कसौटी पर परखी जाएगी प्रतिभा, पुलिस खेल अकादमी करेगा प्रशिक्षित

खेल प्रतिभाओं को तरासने की चल रही तैयारी पुलिस खेल अकादमी करेगा प्रशिक्षित

By Edited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 10:43 AM (IST)
तलाश की कसौटी पर परखी जाएगी प्रतिभा, पुलिस खेल अकादमी करेगा प्रशिक्षित
तलाश की कसौटी पर परखी जाएगी प्रतिभा, पुलिस खेल अकादमी करेगा प्रशिक्षित

गोरखपुर, जेएनएन। खेल प्रतिभाओं की तलाश में यूपी पुलिस अपनी कसौटी पर रिक्रूटों की प्रतिभा परखेगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। जिले में प्रशिक्षण के दौरान प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को पुलिस खेल अकादमी प्रशिक्षित करेगा। पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन एवं सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड राम कुमार ने जारी निर्देश में कहा है कि विभाग प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर रहा है। जिले के प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूटों में से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन होगा। इनसे खेल की बेहतर पुलिस टीम बनाई जाएगी।

इसमें राज्य और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों को भी चिह्नित किया जाए। खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मौका पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि विभाग में चयनित रिक्रूटों की औसत आयु 18 से 21 वर्ष है। यह ऊर्जावान हैं, इनकी प्रतियोगिता कराई जाए। पासिंग आउट से पहले पहले चरण में एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। इसमें 100, 200, 400 मीटर के साथ लंबी दूरी की दौड़ शामिल की जाएगी। डिस्कस, ज्वेलिन थ्रो का भी इवेंट कराया जाएगा। चयन का यह होगा मापदंड प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। अगर किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन पूर्व में स्थापित रिकार्ड के पास मिलता है तो उस रिक्रूट को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी किए है। ऐसे रिक्रूट की पहचान की जाएगी, जो किसी खेल में दक्ष हों। इनकी प्रतियोगिता कराई जाएगी। रिकार्ड मुख्यालय भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी