गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। गोरखपुर से 20, 21 और 22 जनवरी को चलेगी ट्रेन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:30 PM (IST)
गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार कुल तीन फेरा में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच लगाए जाएंगे।

इस दिन चलेगी ट्रेन

05083 नंबर की स्पेशल ट्रेन 20, 21 व 22 जनवरी को गोरखपुर से रात 9.35 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद 10.12 बजे से, बस्ती से 10.45 बजे से चलकर गोंडा, बाराबंकी के रास्ते दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

- 05084 नंबर की स्पेशल ट्रेन 21, 22 व 23 जनवरी को लखनऊ जंक्शन से शाम 7.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन बाराबंकी से रात 8.27 बजे से चलकर गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद के रास्ते रात 1.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

23 को निरस्त रहेंगी सात सवारी गाड़ियां

मालगाड़ियों को पास कराने के लिए 23 जनवरी को गोरखपुर रूट पर चलने वाली सात सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क संजय यादव के अनुसार सुबह पांच से आठ बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर तथा सात से दस बजे तक गोरखपुर के अप डायरेक्शन में फ्रेट कन्वो प्लान के तहत ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

- 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

- 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

- 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

- 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

- 22 जनवरी को रवाना होने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में एक घंटे नियंत्रित रहेगी।

- 23 जनवरी को 55011 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर एक घंटे विलंब से चलेगी।

- 55075 सिवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में रुक जाएगी।

- 55076 गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी