यूपी बोर्ड की परीक्षा में बोलकर कराई जा रही नकल, शासन का दावा फेल Gorakhpur News

देवरिया जनपद के फील्ड मार्शल मानिक शा इंटर कालेज नौतन हथियागढ़ देसही देवरिया में सामूहिक नकल का मामला उजागर हुआ है। यहां बोलकर नकल कराई जा रही थी।

By Edited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 07:09 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 07:09 AM (IST)
यूपी बोर्ड की परीक्षा में बोलकर कराई जा रही नकल, शासन का दावा फेल Gorakhpur News
यूपी बोर्ड की परीक्षा में बोलकर कराई जा रही नकल, शासन का दावा फेल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन।यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नकल करने व कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देवरिया जनपद के फील्ड मार्शल मानिक शा इंटर कालेज नौतन हथियागढ़ देसही देवरिया में सामूहिक नकल का मामला उजागर हुआ है। यहां बोलकर नकल कराई जा रही थी।

केंद्र व्‍यवस्‍थापक समेत तीन के खिलाफ एफआइआर

स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र पांडेय, कक्ष निरीक्षक संजय पांडेय व पूनम सिंह के खिलाफ रामपुर कारखाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। संजय पांडेय उसी विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि पूनम सिंह प्राथमिक विद्यालय सहोदर पट्टी में सहायक अध्यापक हैं।

यहां से हो रही थी मानीटरिंग

डीएम अमित किशोर व एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने बताया कि सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा चल रही थी। राजकीय इंटर कालेज के कंट्रोल रूप से परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही थी। जिसमें पता चला कि फील्ड मार्शल मानिक शा इंटर कालेज नौतन हथियागढ़ देसही देवरिया के कक्ष संख्या दो में कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में कुछ परीक्षार्थी आपस में बातचीत कर रहे हैं और पीछे मुड़कर देख रहे हैं।

जांच करने पर सामूहिक नकल की हुई पुष्टि

कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट पशुधन प्रसार अधिकारी पीयूष प्रकाश श्रीवास्तव को दी गई। उन्होंने कक्ष में जाकर इसकी जांच की तो सामूहिक नकल के प्रयास की पुष्टि हुई। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक का शिथिल पर्यवेक्षण व नियंत्रण न होना परिलक्षित होता है।

आगे भी होती रहेगी कार्रवाई

सामूहिक नकल का प्रयास बोर्ड के नियमों का उल्लंघन व कर्मचारी आचरण संहिता के विरुद्ध है। परीक्षा की पवित्रता प्रभावित करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जनपद के किसी केंद्र पर नकल होने की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी