साहबगंज में पॉलीथिन की बड़ी खेप मिली Gorakhpur News

प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि इस्माइलपुर में सागर व विनोद और खूनीपुर में तालिब की दुकान व गोदाम पर छापा मारा गया था।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 05:51 PM (IST)
साहबगंज में पॉलीथिन की बड़ी खेप मिली Gorakhpur News
साहबगंज में पॉलीथिन की बड़ी खेप मिली Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। नगर निगम के प्रवर्तन बल को पॉलीथिन के खिलाफ अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। साहबगंज इलाके के इस्माइलपुर और खूनीपुर में छापा मारकर प्रवर्तन बल ने 6.30 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है।

सिर्फ तीन दुकानों से मिला 6.30 क्विंटल पॉलीथिन

जुर्माना के रूप में 76 हजार रुपये वसूले गए हैं। प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि इस्माइलपुर में सागर व विनोद और खूनीपुर में तालिब की दुकान व गोदाम पर छापा मारा गया था।

मोपेड से बेच रहा था पॉलीथिन

शाम के वक्‍त प्रवर्तन बल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह कचहरी बस स्टेशन की ओर से गुजर रहे थे। उनके सामने से एक मोपेड सवार गुजरा। मोपेड पर बड़े-बड़े झोले में सामान रखा था। शक होने पर कर्नल सीपी सिंह ने मोपेड सवार को रोका। झोले की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में पॉलीथिन मिली। मोपेड सवार ने बताया कि वह साहबगंज इलाके से पॉलीथिन ले आता है।

कई व्यापारियों के नाम बताए

मोपेड सवार ने प्रवर्तन बल को शहर में पॉलीथिन बेचने वाले कई व्यापारियों के नाम बताए हैं। साथ ही बताया कि 40 से ज्यादा बाइक सवार दुकान-दुकान जाकर पॉलीथिन बेचते हैं। व्यापारियों के नाम के आधार पर प्रवर्तन बल ने छापामारी की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी