गोरखपुर में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय संत निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की वजह बाग के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 09:49 AM (IST)
गोरखपुर में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
गोरखपुर में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
गोरखपुर, जेएनएन। बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय संत निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की वजह बाग के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। परिजनों ने पट्टीदारी के युवक के विरुद्ध तहरीर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह संत निषाद गांव में ही एक व्यक्ति से मिलने गए था। अभी बातचीत कर ही रहे थे कि असलहा लेकर पहुंचे पट्टीदारी के दिनेश निषाद ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। परिजनों ने के मुताबिक दिनेश के परिवार से बाग के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उसी रंजिश में हत्या की गई है। दिनेश पर पहले से हत्या सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी