बाजार उत्सव शापिंग की धूम, लकी ड्रा आज, मिलेंगे आकर्षक उपहार

लाइफ केयर सर्विसेज द्वारा प्रायोजित शापिंग उत्सव में दैनिक जागरण की तरफ से दुकानदारों को कूपन दिए जा रहे हैं। प्रतिष्ठान स्वामी कूपन का एक हिस्सा अपने ग्राहकों को जबकि दूसरा दैनिक जागरण में जमा कर रहे हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:26 AM (IST)
बाजार उत्सव शापिंग की धूम, लकी ड्रा आज, मिलेंगे आकर्षक उपहार
'द ग्रेट इंडियन शापिंग उत्सव-2020 का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण के 'द ग्रेट इंडियन शापिंग उत्सव-2020Ó की बाजार में धूम मची है। नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुए शापिंग उत्सव में न केवल दुकानदार बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं बल्कि ग्राहकों ने भी दशहरे में छूट का भरपूर फायदा उठाया। 20 नवंबर तक चलने इस उत्सव का पहला लकी ड्रा मंगलवार को निकाला जाएगा। इसमें ग्राहकों को जहां आकर्षक उपहार मिलेंगे वहीं दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के प्रचार का मौका मिलेगा।

हर हफ्ते निकलेगा लकी ड्रा

लाइफ केयर सर्विसेज द्वारा प्रायोजित शापिंग उत्सव में दैनिक जागरण की तरफ से दुकानदारों को कूपन दिए जा रहे हैं। प्रतिष्ठान स्वामी कूपन का एक हिस्सा अपने ग्राहकों को जबकि दूसरा दैनिक जागरण में जमा कर रहे हैं। दुकानों से आने वाले कूपनों में हर हफ्ते लकी ड्रा निकाला जाना है, जिसके क्रम में मंगलवार को पहला ड्रा आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग्यशाली विजेताओं को रूंगटा एजेंसी की तरफ से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। उत्सव के समापन पर भव्य मेगा ड्रा होगा, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को हजारों रुपये के उपहार मिलेंगे। जिस प्रतिष्ठान के ग्राहक लकी ड्रा के विजेता होंगे उनके प्रतिष्ठान को दैनिक जागरण की तरफ से विशेष सम्मान दिया जाएगा। शापिंग उत्सव से जुड़ी दुकानों पर ग्राहकों को सामान के साथ कूपन भी मिलेगा, जिससे वह लकी ड्रा में शामिल हो सकेंगे।

उत्सव में शामिल होने की मची होड़

शापिंग उत्सव में शामिल होने के लिए दुकानदारों में होड़ मच गई है। अभियान की शुरुआत से पहले ही अब तक 50 से अधिक प्रतिष्ठान इससे जुड़ गए हैं। पार्क रोड स्थित सुमंगल, मनी मार्ट प्लस और गीता होलसेल मार्ट जहां इसके मुख्य प्रायोजकों में शामिल हैं वहीं  अभिषेक पावर सैलूशन, माया ज्वेलस, वाणी मोबाइल, नारायण ट्रैक्टर, सैमसंग स्मार्ट कैफे, साहू सीविंग मशीन, जायसवाल इंटरप्राइजेज नोवा, भारत मोटर, विटैली टाइल्स, डीपी हीरो, दीप शिखा, डे्रस लैंड, शरारत किड्स, कृष्णा वस्त्र विभाग, बिग शाप, ममकिन्स, द आउट ला, संगम साड़ी सेंटर, पीएस परिवार, दीप शिखा, टाउन फैब, ओंकार फर्नीचर, ऋषभ चंद सुधीर कुमार जैन सराफ, बरनवाल ज्वेलर्स, जायसवाल टीवी पैलेस, वेलकम, अरुण ज्वेलर्स, सुभाष बजाज, नोवा, डिस्काउंट बुक स्टोर, मोदी मोबाइल वल्र्ड, नईम संस, भारत मोटर, टीवी पैलेस, होम हेकोरर्स, पेसीफिक ब्लू्र, लिबर्टी, विटैली, शिव शक्ति फर्नीचर, बृद्धि फर्निशिंग, एके ज्वेलर्स, आरके इलेक्ट्रानिक्स, मां मोटर्स, श्री हरि लाल हरि कृष्ण ज्वेलर्स, आरके मोटर्स, द रेमंड, चंद्रा टीवीएस, प्रकाश बजाज, शिव कृपा इलेक्ट्रानिक्स, किसान फार्मा मशीनरी, आशा मोटर, श्री महादेव मार्बल, श्री बालाजी ज्वेलर्स और नंदनी रिटेल शाप इससे जुड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी