सात साल की बालिका का अपहरण के बाद हत्‍या

सात साल की बच्‍ची का अपहरण के बाद बदमाशों ने उसकी हत्‍या कर दी। पुलिस ने उसका शव बरादम कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:08 PM (IST)
सात साल की बालिका का अपहरण के बाद हत्‍या
सात साल की बालिका का अपहरण के बाद हत्‍या

गोरखपुर, (जेएनएन)। महराजगंज के पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम मोहद्दीनपुर स्थित घर से चार दिन पहले अपहृत सात साल सुमन की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी। सुमन का शव नहर किनारे स्थित झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया। बालिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले और चेहरा काला पड़ गया था।

ग्राम मोहद्दीनपुर के टोला सौरहिया निवासी संजय साहनी ने बताया कि बीते आठ नवंबर को सुबह बेटी सुमन शौच के लिए घर से निकली। दो घंटे बाद सुमन के वापस न लौटने पर घर के लोग परेशान हो गए और दिन भर बेटी की तलाश की। सहेलियों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों से भी पूछा। नदी, नाला, नहर, तालाब हर जगह तलाश करने के बाद सुमन का पता नहीं चला तो 11 नवंबर को पनियरा थाने में बेटी के गायब होने की तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपहरण की धारा 363 भादवि में केस दर्ज किया और सुमन को शीघ्र बरामद करने का भरोसा दिलाया।

इस बीच पशु चराने के लिए नहर की तरफ गए चरवाहों ने झाड़ी में सुमन की लाश देखी तो प्रधान को जानकारी दी। प्रधान संग मौके पर पहुंचा तो बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। तीन संतानों में सुमन छोटी होने के बाद भी काफी होनहार थी। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के पर्यवेक्षण में पांच टीमें गठित की है। क्राइम ब्रांच को अलग से लगाया है। अपहरण का केस हत्या में तरमीम करा दिया है। शीघ्र ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोरखपुर में युवक के अपहरण का प्रयास

गोरखपुर के गोरखनाथ के सिंधी कालोनी में सोमवार रात छह-सात की संख्या में पहुंचे बाइक सवार मनबढ़ों ने युवक को घर से बुलाकर पीट दिया। बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले लाने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर जुटे कॉलोनी के लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया, उसके अन्य साथी फरार हो गए। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के रहने वाले कुणाल और उसके दोस्त से एक सप्ताह पहले कुछ युवकों से मारपीट हो गई थी। बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने समझौता कर लिया। सोमवार रात आठ बजे के करीब दूसरे पक्ष के युवक अपने सात-आठ साथियों के साथ कुणाल के घर पहुंच गए। घर से बाहर बुलाकर पिटने के बाद अपने साथ ले जाने लगे। कुणाल के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने कृष्णा नाम के युवक को पकड़ लिया। उसके अन्य साथियों की तलाश चल रही है।

10 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

झंगहा पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुन्ना मौर्या को नई बाजार में गिरफ्तार किया। गैंगेस्टर में निरुद्ध बदमाश की लंबे समय से तलाश चल रही थी। सीओ चौरीचौरा योगेंद्र कृष्ण ने बताया कि बदमाश मुन्ना मौर्य झंगहा के सहुलाभारी गांव का रहने वाला है। झंगहा थानेदार जेएन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश देवरिया जिले में पंजीकृत हरेराम गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता है। मुन्ना पर चौरीचौरा थाने में गैंगेस्टर व लूट के पांच मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा

पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौडिय़ा, टोला कोईरपुरवा में युवक पर गोली चलाने और निशाना चूक जाने पर तमंचे के बट से सिर पर प्रहार कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश डिस्को तिवारी सहित छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसका गैंग असलहा तस्करी के मामले में सूचीबद्ध है।

घटना शुक्रवार रात की है। रामप्रीत के पुत्र संतोष, ममेरे भाई संकल्प के साथ रात में पैदल घर जा रहे थे। अभी गांव में दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान एक हमलावर ने तमंचे से उन पर दो गोली भी चलाई लेकिन निशाना चूक गया। इसके बाद उसने बट से संतोष के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए ममेरे भाई के साथ वह भाग कर घर पहुंचे तो हमलावर पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए।

परिवार और पड़ोस के लोगों के एकत्र होने पर हमलावर वहां से गए। सौ नंबर पर इसकी सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। गोरखपुर में रेलवे अस्पताल में संतोष का उपचार चल रहा है। उनके पिता ने सोमवार को थाने पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी। जिस पर मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास, धमकी देने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने धीरेंद्र मोहन उर्फ डिस्को तिवारी, उसके भाई वीरेंद्र मोहन तिवारी, अभिषेक तिवारी, अरविंद तिवारी, वैभव तिवारी और अंशुमान पांडेय के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी