29 को गोरखपुर से चलेगी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन Gorakhpur News

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालु ओंकारेश्वर महाकालेश्वर भीमाशंकर त्रयंबकेश्वर घृष्णेश्वर सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 05:30 PM (IST)
29 को गोरखपुर से चलेगी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन Gorakhpur News
29 को गोरखपुर से चलेगी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने 29 मार्च को भी गोरखपुर से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए आइआरसीटीसी ने दस अप्रैल तक 13 दिन का टूर पैकेज तैयार किया है।

इन तीर्थस्‍थलों का होगा दर्शन

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालु ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। टूर पैकेज में द्वारिकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व शिरडी के साईंनाथ मंदिर का दर्शन और स्टैचू ऑफ यूनिटी का भ्रमण भी शामिल है।

ट्रेन में यहां से है बैठने की व्‍यवस्‍था

गोरखपुर, देवरिया, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर व झांसी में ट्रेन में बैठने की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को शाकाहारी नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

टिकटों की बुकिंग शुरू, किराया निर्धारित

टिकटों की बुकिंग शुरू है। 12285 रुपये किराया निर्धारित है। 15 मार्च को गोरखपुर से रवाना होने वाली सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन पहले से ही फुल हो गई है। आइआरसीटीसी को एक अतिरिक्त कोच लगाना पड़ा है।

24 और 25 को गोरखपुर से नहीं चलेगी चौरीचौरा एक्सप्रेस

24 और 25 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस 25 व 26 मार्च को नहीं चलेगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार वाराणसी मंडल के कछवा रोड-माधोसिंह रेलमार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दस गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी