साथी की मौत से नाराज ट्रक चालकों ने प्रदर्शन के बाद फोरलेन किया जाम

जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : पिपरौली चौकी क्षेत्र के गीडा स्थित गैस बाट¨लग प्लांट पर सिलेंडर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 02:03 AM (IST)
साथी की मौत से नाराज ट्रक चालकों ने प्रदर्शन के बाद फोरलेन किया जाम
साथी की मौत से नाराज ट्रक चालकों ने प्रदर्शन के बाद फोरलेन किया जाम

जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : पिपरौली चौकी क्षेत्र के गीडा स्थित गैस बाट¨लग प्लांट पर सिलेंडर लोड करने गए एक ट्रक चालक की चाय पीने जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। साथी चालक की मौत के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग को लेकर प्लांट गेट के सामने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, शव पीएम से आने के बाद प्लांट के सामने गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर रखकर जाम लगा दिया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया, मगर शव गेट के सामने रखा हुआ है।

संतकबीरनगर जिले मेंहदावल थाने के साड़े निवासी बैजनाथ यादव (58) पुत्र रामसुभग यादव मेंहदावल में स्थित एक गैस एजेंसी पर ट्रक चलाता था। बीती रात गीडा स्थित एचपी गैस बाट¨लग प्लांट पर सिलेंडर लोड करने ट्रक लेकर आया था। सोमवार सुबह चार बजे के आस-पास अपने साथ दूसरे ट्रक चालक आजमगढ़ सावरपुर के रहने वाले जगदीश (45) पुत्र नंदलाल के साथ चाय पीने निकला ही था कि हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही बैजनाथ की मौत हो गई, जबकि जगदीश घायल हो गया।

चालक की मौत होने पर प्लांट पर आए ट्रक चालक मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित हो गए और प्रबंधन के खिलाफ गेट के सामने प्रदर्शन किए। चालक महेंद्र ¨सह ने कहा कि कंपनी से मुआवजा मिलना चाहिए। देर शाम पीएम से शव आने के बाद नाराज चालकों ने शव को गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर प्लांट के सामने रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस आधे घंटे के बाद शव को हटवा कर जाम खत्म करा दी मगर प्लांट गेट पर चालक शव रखकर प्लांट के जीएम तथा गैस एजेंसी संचालक को बुलाने की मांग को लेकर अड़े हैं। चालकों के समर्थन में सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव भी पहुंचे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ¨सह ट्रक चालकों को मनाने में जुटे थे।

प्रदर्शन करने वालों में वेद प्रकाश पांडेय, दयाराम, बबलू, विजय ¨सह, राजकुमार, मंगल, अनिल, अनिल ¨सह, शैलेंद्र मान ¨सह, तेज बहादूर ¨सह, धर्मेंद्र, विजय, ब्रह्म्देव यादव, पवन, गुड्डू तथा चंदन सहित अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी