लुटेरों ने दी पुलिस को चुनौती

गोरखपुर : गोला और बड़हलगंज कस्बे में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 01:01 AM (IST)
लुटेरों ने दी पुलिस को चुनौती
लुटेरों ने दी पुलिस को चुनौती

गोरखपुर : गोला और बड़हलगंज कस्बे में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाशों पे पुलिस को चुनौती दी है। बदमाशों ने महिला को धक्का देकर 30 हजार लूट लिए जबकि बुजुर्ग से एक लाख रुपये छीनकर भाग गए। दोनों ही बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। एसपी दक्षिणी खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

सोमवार को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के समयथान भीटी गांव निवासी मिठाईलाल की पत्नी लालमुनी गोला कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची और घर निर्माण के लिए अपने खाते से तीस हजार रुपये निकाले। घर जाने के लिए टैंपो पकड़ने के लिए पैदल बेबरी चौराहे की ओर जा रही थीं। रिलायंस टावर के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और झोला छीनकर भाग गए। झोले में 30 हजार रुपये, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि थे। बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए थे।

दूसरी घटना बड़हलगंज कस्बे की है। रामकोला निवासी बनवारी प्रसाद ने कालेज रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अपने बेटे के इलाज के लिए एक लाख रुपये निकाले थे। झोले में रुपये रखकर वह कालेज तिराहे पर पहुंचे। वह आटो का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर झोला छीन लिया और पटना तिराहे की तरफ फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कराने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी गयी है।

एक सप्ताह में दूसरी घटना : गोला थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर लूट की दूसरी घटना है। बीते गुरूवार को तरयापार गांव की सुभावती देवी गोला स्टेट बैंक से पंद्रह हजार रुपये निकाल कर घर जा रही थीं। चंदौली गांव के पास बाइक सवार बदमाश रुपये छीनकर भाग गए थे।

chat bot
आपका साथी