Gorakhpur: ट्रेन के गेट पर बैठे युवक पर लुटेरों ने किया हमला, अचेत होने पर मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश

घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच रेल डिपो के पास हुई। ट्रेन के गेट पर बैठा युवक फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह ट्रेन से गिर गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 04 Feb 2023 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Feb 2023 11:30 AM (IST)
Gorakhpur: ट्रेन के गेट पर बैठे युवक पर लुटेरों ने किया हमला, अचेत होने पर मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश
लुटेरों ने हमला कर लूटा मोबाइल फोन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अवध-असम एक्सप्रेस के गेट पर बैठ मोबाइल फोन से बात कर रहे युवक पर बदमाशों ने पिपराइच रेल डिपो के पास डंडे से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से नीचे गिरे युवक का मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग युवक को निजी अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

यह है मामला

महराजगंज जिले सिसवां निवासी विजय कुमार शुक्रवार की रात सिसवा स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर गोरखपुर जा रहे थे। पिपराइच रेलवे स्टेशन पर शाम चार बजे दिव्यांग यात्री को नीचे उतरने में मदद करने के बाद गेट पर बैठ गए। इसी दौरान परिचित का कॉल आने पर मोबाइल फोन से बात करने लगे। रेल समपार फाटक पार करने के बाद डिपो के सामने पहले से खड़े दो युवक ने करीब आने पर डंडे से विजय पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से विजय नीचे गिर गए बदमाश उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोग निजी अस्पताल ले गए। उपचार के बाद विजय ने घटना की जानकारी स्वजन के साथ ही डायल 112 पर दी। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना गोरखपुर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी को नहीं दी गई है। जांच कराई जा रही है।

दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपित को गोरखनाथ थाना पुलिस ने सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि बिलंदपुर खंता निवासी सूरज निषाद के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था।शुक्रवार की सुबह उसे घर के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ठगी करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की भूमि बेचने की आरोपित महिला व उसके सहयोगी को खजनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष खजनी संजय मिश्रा ने बताया कि सुरैनी गांव निवासी केतकी देवी पत्नी अमर सिंह व अमृतलाल चौहान के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने,बलवा और धमकी देने का मुकदमा दर्ज था।शुक्रवार की दोपहर रामपुर मोड के पास आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी