वाहन चालान पर अभी नया नियम नहीं, पुराने जुर्माने पर ही हो रहा चालान Gorakhpur News

अभी पुराने जुर्माने के आधार पर ही वाहनों का चालान कट रहा है। गाडिय़ां पुराने नियमों पर ही बंद भी की जा रही हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 08:00 AM (IST)
वाहन चालान पर अभी नया नियम नहीं, पुराने जुर्माने पर ही हो रहा चालान Gorakhpur News
वाहन चालान पर अभी नया नियम नहीं, पुराने जुर्माने पर ही हो रहा चालान Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जुर्माना को लेकर वाहन स्वामियों और चालकों को डरने की जरूरत नहीं है। अभी पुराने जुर्माने के आधार पर ही वाहनों का चालान कट रहा है। गाडिय़ां पुराने नियमों पर ही बंद भी की जा रही हैं।

हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग नहीं करने पर नया जुर्माना एक हजार

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्याम लाल के अनुसार हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग नहीं करने पर नया जुर्माना एक हजार रुपये निर्धारित है, जबकि पुराना पांच सौ रुपये हैं। इधर यातायात नियमों के अनुपालन में जांच आदि की कार्रवाई जरूर बढ़ गई है, लेकिन चालान पुराने जुर्माने के आधार पर ही कट रहे हैं।

किसी तरह का कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जिन वाहन स्वामियों का चालान कटा है, वे संबंधित विभागों में पहुंचकर चालान का भुगतान करा लें। चालान नियमानुसार हो रहा है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी