महाव नाला का जलस्तर घटते ही मरम्मत कार्य में आई तेजी

महाव नाला का जलस्तर घटते ही मरम्मत कार्य में आई तेजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 02:44 PM (IST)
महाव नाला का जलस्तर घटते ही मरम्मत कार्य में आई तेजी
महाव नाला का जलस्तर घटते ही मरम्मत कार्य में आई तेजी

महाव नाला का जलस्तर घटते ही मरम्मत कार्य में आई तेजी

- बीते दिनों तटबंध टूटने से जलमग्न हो गई थी सैकड़ों एकड़ फसल

- डीएम सत्येन्द्र कुमार ने निरीक्षण कर मरम्मत कार्य कराने का दिया था निर्देश

जासं , परसामलिक: महाव नाले का जलस्तर कम होते ही देवघट्टी गांव के सामने टूटे नाले के कटान स्थल के मरम्मत कार्य में तेजी आ गई है। रविवार को करीब 50 की संख्या में मनरेगा श्रमिक कटान स्थल के रास्ते खेतों में बह रहे नाले के मटमैले पानी को रोकने के लिए बांस-बल्ली व बोरी लगाने के कार्य में जुटे रहे।

नाले का तटबंध बीते सोमवार को देवघट्टी गांव के सामने टूट गया था। इससे सैकड़ों एकड़ धान की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी। वहीं देवघट्टी, हरखपुरा, शिकारगढ़, हरपुर, अमहवा गांव के ग्रामीणों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि नाले का जलस्तर गुरुवार से कम होते ही मरम्मत शुरू करा दी गई थी। मरम्मत कार्य के लिए चार हजार बोरियों में मिट्टी भरने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

प्रधान अजय कुमार रौनियार ने बताया कि काम तेजी से हो रहा है। अगले दो दिन में खेतों में बह रहे नाले के पानी को रोक दिया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी