पार्षदों के साथ बैठे रवि किशन, शहर की समस्याओं पर की चर्चा Gorakhpur News

सांसद ने पार्षदों का यह भी आश्वस्त किया कि वह प्रस्तावित सड़कों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बजट हासिल करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 08:00 AM (IST)
पार्षदों के साथ बैठे रवि किशन, शहर की समस्याओं पर की चर्चा Gorakhpur News
पार्षदों के साथ बैठे रवि किशन, शहर की समस्याओं पर की चर्चा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सांसद रवि किशन मंगलवार को अपने सिंहडिय़ा स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा के महापौर और पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उसे दूर करने को लेकर मंथन किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

बजट हासिल करने का करेंगे हर संभव प्रयास

सांसद ने पार्षदों का यह भी आश्वस्त किया कि वह प्रस्तावित सड़कों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बजट हासिल करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने सांसद को बताया कि लगातार बारिश से शहर में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है। सड़कें टूट गई हैं। नगर निगम को इस समस्या का समाधान बहुत जल्द निकालना होगा।

प्रमुख सड़कें टूटीं, शीघ्र समाधान की जरूरत

महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा की लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति में है ,और कई प्रमुख सड़के टूट गई है, जनसुविधा हेतु नगर निगम को इस इस समस्या का समाधान अति शीघ्र करना होगा।उन्होंने कल होने वाले पदयात्रा को सफल बनाने की अपील किया।

अध्यक्षता  करते हुए महापौर सीताराम जैसवाल जी ने कहा की त्योहारो को ध्यान में रखते हुए सुधार कार्यो में तेजी लाये अधिकारीगण।

संचालन पार्षद दल के उपनेता ऋषि मोहन वर्मा ने किया ।इस अवसर पर उपनेता ने  सासद को पत्रक सौप कर पार्षदों के भत्ता में वृद्धि करा कर 15000रुपए प्रतिमाह कराने की माग रखी।

पार्षदों ने की बजट की मांग

बैठक को उपसभापति बृजेश सिंह छोटू ,मंता लाल यादव ,रमेश गुप्ता,मनु जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह,राम नारायण,देवेन्द्र कुमार गौड़, आदि ने भी संबोधित किया।पार्षदों ने एक स्वर में क्षेत्र के विकास और बजट की मांग की।

बैठक में चंद्रप्रकाश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,अनिल सिंह,संतराज शर्मा,राजेंद्र तिवारी,अभिसेक निषाद,मोहन सिंह,राज कुमार ,जीतेन्द्र सैनी,दीपक चौहान,राधेश्याम रावत,आलोक सिंह विशेन,बबलू प्रशाद,समेत कई पार्षद उपिस्थित थे।

chat bot
आपका साथी