दीपावली और छठ पर आसान होगी यात्रा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें

दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 02:14 PM (IST)
दीपावली और छठ पर आसान होगी यात्रा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें
दीपावली और छठ पर आसान होगी यात्रा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें

गोरखपुर, (जेएनएन)। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 04924/04923 नंबर की स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 16 नवंबर तक पांच फेरा में चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के नौ, एसी थर्ड टियर के चार, टू टियर के एक तथा प्रथम सह द्वितीय एसी के एक कोच लगाए जाएंगे।

- 04923 नंबर की स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 19 व 26 अक्टूबर तथा दो, नौ और 16 नवंबर को रात 10.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती से रात 11.20 बजे, गोंडा से रात 12.50 बजे छूटकर लखनऊ उत्तर रेलवे, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

- 04924 नंबर की स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से 18 व 25 अक्टूबर तथा एक, आठ और 15 नवंबर को रात 11.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ उत्तर रेलवे और गोंडा होते हुए दूसरे दिन शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

उदयपुर सिटी व पाटलिपुत्र के बीच चलेगी हमसफर
उदयपुर सिटी से पाटलिपुत्र के बीच 19669/19670 नंबर की हमसफर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से नियमित रूप से चलाई जाएगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को तथा पाटलिपुत्र से प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी के रास्ते चलेगी। जिसमें एसी थर्ड टियर के 16 व एक पेंट्रीकार सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी