15 साल बाद पाकिस्तानी नागरिक को रिहा करने की तैयारी, मसरूर को पहले भेजा जाएगा दिल्ली; जासूसी के आरोप में गया था पकड़ा

वर्ष 2008 में बहराइच के रुपईडीहा के पास नेपाल सीमा से घुसे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट ने अक्टूबर 2023 में उसे जासूसी सहित अन्य सभी मामलों में दोषमुक्त कर दिया। उसके बाद उस पर सिर्फ बिना पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने का मामला था जिसकी तय सजा से अधिक समय करीब 15 साल वह जेल में बिता चुका है।

By Satish pandey Edited By: Riya Pandey Publish:Sun, 05 May 2024 02:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2024 02:17 PM (IST)
15 साल बाद पाकिस्तानी नागरिक को रिहा करने की तैयारी, मसरूर को पहले भेजा जाएगा दिल्ली; जासूसी के आरोप में गया था पकड़ा
जासूसी में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को दिल्ली भेजने की तैयारी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूर उर्फ मंसूर अहमद उर्फ गुड्डू को दिल्ली भेजने की तैयारी चल रही है। विदेश मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी होने के बाद जिला कारागार पहुंची इंटेलीजेंस की टीम ने मसरूर से जुड़ी पत्रावली की छानबीन की।

जेल प्रशासन की मानें तो जल्द ही मसरूर को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा। वहां से उसे पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्ष 2008 में बहराइच के रुपईडीहा के पास नेपाल सीमा से घुसे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हाईकोर्ट ने अक्टूबर 2023 में उसे जासूसी सहित अन्य सभी मामलों में दोषमुक्त कर दिया। उसके बाद उस पर सिर्फ बिना पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने का मामला था, जिसकी तय सजा से अधिक समय करीब 15 साल वह जेल में बिता चुका है।

कोर्ट ने बिना वीजा-पासपोर्ट के देश में घुसने की वजह से इस पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार को कहा था। कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय ने नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी करते मोहम्मद मसरूर की वतन वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहराइच की स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) उसे गोरखपुर से दिल्ली लेकर जाएगी।

यह भी पढ़ें- चार्ट बनते ही फिर RAC हो गया Summer Special का कन्फर्म टिकट, इस बार रेलवे थी तैयारी; मामले की जांच में जुटी विजिलेंस टीम

chat bot
आपका साथी