CBSE Exam: आनलाइन-आफलाइन दोनों ही तरीके से छमाही परीक्षा की तैयारी

CBSE के छात्र विद्यालय आकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आफलाइन परीक्षा देना चाहते तो दे सकते हैं लेकिन जो छात्र घर बैठे परीक्षा देना चाहते हैं वह आनलाइन दे सकते हैं। कक्षा एक से आठ तक छात्र-छात्राओं की परीक्षा आनलाइन की होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:15 AM (IST)
CBSE Exam: आनलाइन-आफलाइन दोनों ही तरीके से छमाही परीक्षा की तैयारी
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नौवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं की छमाही परीक्षा आनलाइन-आफलाइन दोनों ही तरीके से कराने की तैयारी कर रहा है। यदि छात्र विद्यालय आकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आफलाइन परीक्षा देना चाहते तो दे सकते हैं, लेकिन जो छात्र घर बैठे परीक्षा देना चाहते हैं वह आनलाइन दे सकते हैं। जबकि कक्षा एक से आठ तक छात्र-छात्राओं की परीक्षा आनलाइन की होगी।

कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र आनलाइन देंगे परीक्षा

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा से पूर्व छात्रों को अपने स्कूल प्रबंधन को बताना होगा कि वह आनलाइन या आफलाइन किस मोड में शामिल होना चाहता है। कारण बताते हुए छात्र परीक्षा में शामिल हो सकता है। विद्यालय खुलने के बाद पचास फीसदी बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि शेष पचास फीसदी आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अभी तक बोर्ड की छमाही परीक्षा हर हाल में अक्टूबर तक हो जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सत्र 2020-21 में नवंबर तक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

यह पहला मौका होगा जब बोर्ड की स्थापना के बाद ऑनलाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन होगा। अभी तक छमाही परीक्षाएं कक्षाओं में ही आयोजित होती रही हैं। कोरोना के मद्देनजर पहली बार छात्र-छात्राएं आनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ आफलाइन परीक्षाओं में शामिल हाेंगे। हालांकि बहुत से शिक्षक व अभिभावक इस व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। 

बोर्ड के मुताबिक छमाही परीक्षाओं का आयोजन इस बार आनलाइन व आफलाइन दोनों की मोड में कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यालयों को इसी मुताबिक अपनी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जनपद के कई स्कूलों में अभी भी छमाही परीक्षा होनी हैं। जबकि कुछ ने संपन्न करा ली है। - अजीत दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई

chat bot
आपका साथी