डाक्‍टर के अपहरण की कोशिश की घटना में शामिल अंकित के साथी को पुलिस ने दबोचा Gorakhpur News

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष ने कैंट थाने में अंकित सिंह और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ साजिश के तहत अपहरण की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 07:44 AM (IST)
डाक्‍टर के अपहरण की कोशिश की घटना में शामिल अंकित के साथी को पुलिस ने दबोचा Gorakhpur News
डाक्‍टर के अपहरण की कोशिश की घटना में शामिल अंकित के साथी को पुलिस ने दबोचा Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। नेत्र चिकित्सक डॉ. आशुतोष शुक्ल के अपहरण की कोशिश करने वाले अंकित का एक साथी कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी के मालिक से भी पुलिस ने पूछताछ की है। मुख्य आरोपित और उसके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं।

मुख्‍य आरोपित के घर के सभी सदस्‍य फरार

अंकित सिंह के आजाद चौक स्थित मकान में ताला बंद है। तीन दिन से पुलिस शहर में रहने वाले उसके दोस्तों व रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही है। अंकित का मोबाइल फोन बंद है। पकड़े गए उसके साथी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपितों ने डॉक्टर के अपहरण की कोशिश क्यों की? इसके पीछे कौन है? पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।

चार लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष ने कैंट थाने में अंकित सिंह और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ साजिश के तहत अपहरण की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है मामला

डॉ. आशुतोष शुक्ल 10 मार्च की शाम अपनी क्लीनिक के बाहर खड़े होकर पत्नी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच तीन-चार लग्जरी कार से बदमाश पहुंचे और डॉक्टर का हाथ और गर्दन पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। क्लीनिक पर तैनात गार्ड अखिलेश पहुंचा तो आरोपित फरार हो गए। गार्ड ने शिवाजीनगर के रहने वाले अंकित सिंह को पहचान लिया।

घटना का पर्दाफाश जल्‍द

इस संबंध में सीओ कैंट सुमित शुक्‍ल का कहना है कि डाक्टर के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपितों की तलाश चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी