खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस सक्रिय, शुरू हुआ ऑपरेशन हाल्ट Gorakhpur News

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। डीआइजी राजेश मोदक के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस ने ऑपरेशन हॉल्ट शुरू किया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 04:01 PM (IST)
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस सक्रिय, शुरू हुआ ऑपरेशन हाल्ट Gorakhpur News
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस सक्रिय, शुरू हुआ ऑपरेशन हाल्ट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बाहर से आए उपद्रवी होली में माहौल खराब कर सकते हैं। उनके शहर के होटलों में ठहरने की आशंका को देखते हुए पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। जिले के थानेदार व चौकी प्रभारी को इलाके के होटलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। होटल मालिकों से कहा गया है कि होली तक बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना पुलिस को जरूर दें।

रोजना होगी होटलों और ढाबों की चेकिंग

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। डीआइजी राजेश मोदक के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस ने ऑपरेशन हॉल्ट शुरू किया है। जिसके तहत 10 मार्च तक रोजाना जिले के सभी होटल, धर्मशाला और ढाबों में चेकिंग होगी। थानेदार व चौकी प्रभारी होटल के मालिक और मैनेजर का नंबर लेकर उनसे बात करेंगे। इसके अलावा होटल के प्रवेश द्वार, रिसेप्शन और गलियारों में अनिवार्य रूप से सीसी कैमरा लगवाने को कहा गया है। ताकि होटल में आने वाले लोग कैमरे की जद में रहे।

स्टेशन रोड के होटल सबसे संवेदनशील

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन रोड के होटलों को सबसे संवेदनशील माना है। इसकी वजह हाल के दिनों में हुई घटना है। 13 फरवरी को गोरखनाथ क्षेत्र से युवती को अगवा कर दवा कंपनी के एरिया मैनेजर और एमआर ने स्टेशन रोड के होटल में दुष्कर्म किया था। तीन माह पहले बदायूं से पेशी पर आया शातिर बदमाश कामेश्वर सिंह अपनी प्रेमिका के साथ स्टेशन रोड के होटल में पकड़ा गया। मैनेजर ने बिना आइडी जमा कराए ही उसे कमरा दे दिया था। शहर में टप्पेबाजी करने वाला फिरोजाबाद गैंग भी गोलघर के एक होटल से पकड़ा गया था। छानबीन में पता चला कि होटल संचालक ने सबकी आइडी जमा नहीं कराई थी।

होली तक नियमित चेकिंग

इस संबंध में डीआइजी रेंज राजेश मोदक ने कहा है कि शहर में आने वाले बाहरी लोगों की निगरानी के लिए गोरखपुर पुलिस ने ऑपरेशन हॉल्ट शुरू किया है। होली तक रोजाना होटल, धर्मशाला और लॉज की चेकिंग होगी। 

chat bot
आपका साथी