Corona virus : गोरखपुर समेत 21 रेलवे स्‍टेशन का प्‍लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में Gorakhpur News

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। लखनऊ जंक्शन गोंडा गोरखपुर और बस्ती समेत 21 रेलवे स्‍टेशन का प्‍लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में मिलेगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 09:54 PM (IST)
Corona virus : गोरखपुर समेत 21 रेलवे स्‍टेशन का प्‍लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में Gorakhpur News
Corona virus : गोरखपुर समेत 21 रेलवे स्‍टेशन का प्‍लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के 21 स्टेशनों पर भी 19 मार्च से दस की जगह 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। प्लेटफार्म टिकट का दाम बढऩे से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी। लखनऊ मंडल के चयनित स्टेशनों पर 19 से 31 मार्च तक, वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर 19 मार्च से 15 अप्रैल तक तथा इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर 19 मार्च से 18 अप्रैल तक 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा। शेष स्टेशनों पर दस रुपये में ही टिकट मिलेगा।

इन स्टेशनों पर बढ़ी कीमत

लखनऊ जंक्शन, गोंडा, गोरखपुर और बस्ती में रेलवे का प्‍लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह से वाराणसी मंडल के आजमगढ़, मंडुआडीह, बलिया, मऊ, छपरा, सिवान और देवरिया में 50 रुपये लगेगा। इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों  में काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, लालकुआं, हल्द्वानी, काशीपुर, पीलीभीत, कासगंज, कन्नौज, फर्रुखाबाद व बरेली सिटी में 50 रुपये का प्‍लेटफार्म टिकट हो गया है।

एक अप्रैल तक दस जोड़ी गाडिय़ां भी निरस्‍त, एक अप्रैल तक नहीं चलेगी हमसफर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते ट्रेनों से भीड़ गायब होती जा रही है। रेलवे की आय भी कम हो गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपयोगिता कम होने के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की दस जोड़ी ट्रेनों को एक अप्रैल तक विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से निरस्त कर दिया गया है। जिसमें गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा लिया है, उनका पूरा किराया वापस होगा।

गोरखपुर रूट की निरस्त ट्रेनें 

12571-12572 हमसफर 24 से 31 मार्च तथा 12595-12596 हमसफर एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक। 15070-15069 ऐशबाग- गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च तक। 15009-15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक। 12530-12529 लखनऊ- पाटलीपुत्र -लखनऊ एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक।

30 तक निरस्त रहेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 82501- 82502 तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 19 से 30 मार्च तक निरस्त कर दी गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एक अप्रैल से यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय से चलाई जाएगी।

29 को चलने वाली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन भी निरस्त

29 मार्च को गोरखपुर से रवाना होने वाली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन भी निरस्त कर दी गई है। इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार 15 को रवाना हुई भारत दर्शन यात्रा ट्रेन उज्जैन से वापस हो गई है। 

chat bot
आपका साथी