असलहा के साथ पोस्‍ट की थी फोटो, पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल Gorakhpur News

सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ अपनी फोटो वायरल करना चार युवकों पर भारी पड़ गया। पुलिस व स्वाट टीम ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 09:25 AM (IST)
असलहा के साथ पोस्‍ट की थी फोटो, पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल Gorakhpur News
असलहा के साथ पोस्‍ट की थी फोटो, पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ अपनी फोटो वायरल करना चार युवकों पर भारी पड़ गया। पुलिस व स्वाट टीम ने चारों युवकों को दबोच लिया। उनसे एक पिस्टल व तीन देसी कट्टा, कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामला देवरिया जिले का है।

देवरिया के सदर कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि सोनूघाट के समीप चार युवक पैदल घूम रहे हैं, उनके पास अवैध असलहा भी है। कोतवाल स्वाट टीम प्रभारी संतोष सिंह यादव की टीम के साथ सोनूघाट पहुंच गए। पुलिस टीम को देखते ही चारों युवक भागने लगे।

पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र राम बहाल निवासी मझगांवा थाना कोतवाली देवरिया, पवन चौहान, राजकुमार निषाद, विक्की निषाद निवासीगण पैकौली थाना भलुअनी बताया। तीन दिन पहले असलहों के साथ फोटो खींच कर इन युवकों ने सोशल मीडिया पर डाली थी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी