देवरिया मेडिकल कालेज में रोगियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

विशेषज्ञ चिकित्सक मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ओपीडी में इलाज की पूरी व्यवस्था अब भी जिला चिकित्सालय के ही डाक्टर संभाले हुए हैं। पैथालाजी में जांच की अन्य सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 May 2022 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2022 01:14 AM (IST)
देवरिया मेडिकल कालेज में रोगियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं
देवरिया मेडिकल कालेज में रोगियों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज को शुरू हुए चार माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी यहां पर जिला चिकित्सालय की सुविधाएं ही रोगियों को मिल रही हैं। मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के बाद भी रोगियों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। जांच की सुविधा में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसके कारण प्रतिदिन गंभीर रोगियों को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया जा रहा है। मनमाने ढंग से कार्य कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सक

विशेषज्ञ चिकित्सक मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं, उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ओपीडी में इलाज की पूरी व्यवस्था अब भी जिला चिकित्सालय के ही डाक्टर संभाले हुए हैं। पैथालाजी में जांच की अन्य सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई है। सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे की सुविधा पहले से मिल रही है। गंभीर रोगियों का नहीं होता उपचार

मेडिकल कालेज में गंभीर रोगियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी तक न तो आइसीयू का इंतजाम हुआ है और न ही गंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है, जबकि एमसीएच विग में पर्याप्त स्थान व बेड मौजूद है। प्रमुख सचिव ने कुछ दिन पूर्व इसके लिए निर्देश दिए थे। गंभीर सर्जरी कर देते हैं रेफर

मेडिकल कालेज के सर्जन ने अभी तक किसी रोगी की गंभीर सर्जरी नहीं की। मेडिकल कालेज के दो सर्जन मात्र सामान्य सर्जरी ही करते हैं। उनके अलावा जिला अस्पताल के सर्जन रोगियों की सर्जरी का कार्य कर रहे हैं। मेडिकल कालेज एक नजर में

जूनियर रेजिडेंट- 50

सीनियर रेजिडेंट-20

प्रोफेसर---------03

असिस्टेंट प्रोफेसर-25

एसोसिएट प्रोफेसर-07

प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या- 1500 (औसतन)

बड़ों के लिए आइसीयू- 00 मेडिकल कालेज की व्यवस्था को धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है। कुछ दिन बाद यहां सेंट्रल पैथालाजी कार्य करने लगेगी, जिसमें सभी जांच होने लगेगी। मरीजों के लिए धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।

डा. राजेश बरनवाल, प्रधानाचार्य, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी