मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस सतर्क

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 05:13 PM (IST)
मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस सतर्क
मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस सतर्क

गोरखपुर: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो वायरल हुआ है। जनपद देवरिया के लार नगर पंचायत के सभासद बीरबल यादव के फेसबुक अकाउंट से फोटो को शेयर किया गया। आपत्तिजनक फोटो वायरल के वायरल होते ही दिग्विजय सिंह नाम के युवक ने यूपी पुलिस, एडीजी और देवरिया पुलिस को तत्काल ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लार पुलिस ने तत्काल आरोपित सभासद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया । एसपी रोहन पी कनय की ओर से मामले की जाच सीओ सलेमपुर सुधाशु यादव को सौंप दी गई। सीएम के फोटो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में नाराजगी है। सीओ सलेमपुर शीताशु यादव का कहना है कि चार घटे पहले मुख्यालय की तरफ से आपत्तिजनक फोटो की सूचना मिली है, जाच चल रही है। आरोपित हिरासत में है। केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी, उसके अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है। कहा कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक जानकारी किसी भी तरह से यदि वायरल की जाती है तो अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर मुख्यमंत्री के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में

हिंदू युवा वाहिनी के गोल्डन समेत पाच छह लोगों ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। एसओ लार विजय नारायण प्रसाद ने कहा कि आरोपित सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले भी हुईं थी घटनाएं:

इससे पहले भी महराजगंज जिले में भी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किसी युवक द्वारा की गई थी। उस मामले में भी पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसको गिरफ्तार भी किया गया। इसी तरह से कुशीनगर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी