गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर यात्रियों को किया जागरूक Gorakhpur News

महोत्सव सप्ताह के छठवें दिन एसोसिएशन सदस्यों ने रेलवे स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण नाटक समाज में सभी स्थितियों का चित्रण किया गया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:28 PM (IST)
गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर यात्रियों को किया जागरूक Gorakhpur News
गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर यात्रियों को किया जागरूक Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर महोत्सव के तत्वावधान में यूथ पॉवर एसोसिएशन के सदस्यों ने महानगर के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत मिशन व सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

प्रदूषण पर किया प्रहार

महोत्सव सप्ताह के छठवें दिन एसोसिएशन सदस्यों ने रेलवे स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण नाटक समाज में उन सभी स्थितियों का चित्रण करने का प्रयास किया गया, जिनकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण, जल प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।

स्‍वच्‍छता अपनाने पर बल

नुक्कड़ नाटक के अंत में दर्शकों के सामने स्वच्छता अपनाने व जल का संरक्षण करने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी तय करने के लिए तथा पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ रखने के उन्हें स्वयं अपने व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करने के लिए कहा गया।

बोले एसोसिएशन के अध्‍यक्ष

एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि आज हमारे समक्ष जल संकट धीरे-धीरे एक विकराल रूप विकराल रूप ले रहा है, हम सभी को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करना होगा।

इन कलाकारों ने लिया हिस्‍सा

नुक्कड़ नाटक में आदर्श राम त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा, देवांग त्रिपाठी, अमन सिंह, अदिति त्रिपाठी, शशिकांत पांडेय, अंजू उपाध्याय, शिवम खरवार, समृद्धि चौरसिया, सोने लाल पटेल, भुमिका पाण्डेय, शैलेश दुबे, सुरभी चौधरी, हरि प्रकाश आदि कलाकारों ने अभिनय किया। 

chat bot
आपका साथी