अब रोडवेज की बसों में 30 लोग ही करेंगे यात्रा, बिना मास्क के सफर संभव नहीं Gorakhpur News

एक बस में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे। हालांकि रोडवेज की बसें आम यात्रियों के लिए कब से चलेंगी यह तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:18 PM (IST)
अब रोडवेज की बसों में 30 लोग ही करेंगे यात्रा, बिना मास्क के सफर संभव नहीं Gorakhpur News
अब रोडवेज की बसों में 30 लोग ही करेंगे यात्रा, बिना मास्क के सफर संभव नहीं Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। यात्री अब बिना मास्क के रोडवेज की बसों में यात्रा नहीं कर पाएंगे। चालकों और परिचालकों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। एक बस में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे। हालांकि, रोडवेज की बसें आम यात्रियों के लिए कब से चलेंगी यह तय नहीं हुआ है लेकिन शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रेलवे बस स्टेशन में लगाई जाएगी मल्टीपल डिटेक्टर थर्मल स्कैनिंग मशीन

रेलवे बस स्टेशन सहित दस हजार से अधिक यात्री क्षमता वाले स्टेशनों पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मल्टीपल डिटेक्टर थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई जाएगी। पांच से दस हजार यात्री क्षमता वाले स्टेशनों पर सिंगल डिटेक्टर थर्मल व एक से पांच हजार क्षमता वाले स्टेशनों पर हेंड हेल्ड थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी।

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टेशन परिसर में मिलेगा प्रवेश

यात्रियों के अलावा चालकों, परिचालकों और अन्य कर्मियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टेशन परिसर में प्रवेश मिलेगा। स्टेशनों पर यात्रियों और बसों के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार होगा। इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। गोरखपुर सहित सभी बड़े स्टेशनों पर हाथ धुलने के लिए सेंसरयुक्त सैनिटाइजर मशीन लगाई जाएगी।

सैनिटाइज के बाद ही बसें होंगी रवाना

पूछताछ काउंटरों, बुकिंग काउंटरों व मासिक सीजन टिकट बुकिंग काउंटरों पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सैनिटाइज करने के बाद ही बसों को रवाना किया जाएगा। प्रत्येक छह घंटे पर प्रसाधन केंद्रों की धुलाई और सफाई होगी। कार्यस्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा।

अनुपालन कराने की शुरू हो चुकी है प्रक्रिया

इस संबंध में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह का कहना है कि मुख्यालय लखनऊ का दिशा- निर्देश मिल गया है। अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए दिशा निर्देशों के तहत ही कार्य कराए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी