Lockdown : अब 15 दिन बाद ही करा सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग Gorakhpur News

अब रसोई गैस लेने के 15 दिनों के भीतर सिलेंडर की बुकिंग नहीं कराई जा सकेगी। आयल कंपनियों ने नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:46 AM (IST)
Lockdown : अब 15 दिन बाद ही करा सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग Gorakhpur News
Lockdown : अब 15 दिन बाद ही करा सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। रसोई गैस की उपलब्धता के बीच अचानक बढ़ी बुकिंग के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने नियमों में बदलाव कर दिया है। अब रसोई गैस लेने के 15 दिनों के भीतर सिलेंडर की बुकिंग नहीं कराई जा सकेगी। आयल कंपनियों ने नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है।

अचानक बुकिंग बढऩे के बाद आयल कंपनियों ने लिया निर्णय

पहले जनता कफ्र्यू और बाद में लॉकडाउन होने से लोगों में ज्यादा से ज्यादा सामान स्टोर करने की होड़ मच गई है। आलम यह है कि रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होने के बाद भी लोग स्टोर करने के चक्कर में लगातार बुकिंग करा रहे हैं। इससे पेट्रोलियम कंपनियों को असुविधा हो रही है।

इंडियन आयल ने मंगाए 18 हजार सिलेंडर

रसोई गैस की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए इंडियन आयल ने गोरखपुर के लिए 18 हजार सिलेंडर मंगाए हैं। सिलेंडर की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए अफसर लगातार लखनऊ प्लांट के अफसरों के संपर्क में बने हुए हैं।

जिला जेल में 14 अप्रैल तक बंद हुई मुलाकात

गोरखपुर जिला कारागार में निरुद्ध 20 बंदियों को सोमवार की शाम रिहा किया गया। मजिस्ट्रेट ने जेल पहुंचकर सभी को अंतरिम जमानत दी। पुलिस ने सभी को घर पहुंचाया। छोड़ गए बंदियों में 18 गोरखपुर, एक मऊ और एक बंदी पीलीभीत का है।

बंदियों को बस से भेजा गया

मऊ और पीलीभीत के बंदियों को बस से भेजा गया। तीन दिन में अब तक 167 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। 

बंदियों को पीसीओ से घर पर बात करने की दी गई छूट

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. रामधनी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बंदियों की मुलाकात आगामी 14 अप्रैल तक बंद कर दी है। बंदियों को पीसीओ से घर पर बात करने की छूट दी गई है। कैंटीन से पानी, चाय, बिस्किट खरीदने के लिए बंदियों को एक महीने का कूपन दिया गया है। जिससे वे खरीददारी कर सकें।

chat bot
आपका साथी