अब गोरखपुर के जिला अस्पताल में भी होगा कैंसर का इलाज Gorakhpur News

जिला अस्पताल में कैंसर के लिए अभी ओपीडी की व्यवस्था नहीं होगी लेकिन बड़े अस्पतालों से परामर्श लेकर जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को दवा व इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 09:00 PM (IST)
अब गोरखपुर के जिला अस्पताल में भी होगा कैंसर का इलाज Gorakhpur News
अब गोरखपुर के जिला अस्पताल में भी होगा कैंसर का इलाज Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला अस्पताल में अब कैंसर के रोगियों का भी इलाज संभव हो सकेगा। इन रोगियों की कीमोथेरेपी के लिए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही सभी दवाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। 29 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा।

यहां पर अभी ओपीडी की व्‍यवस्‍था नहीं

जिला अस्पताल में कैंसर के लिए अभी ओपीडी की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन बड़े अस्पतालों से परामर्श लेकर जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को दवा व इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। नस के जरिये शरीर में पहुंचाई जाने वाली दवाएं देने के लिए डॉ. शहनवाज ट्रेनिंग लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं।

डाक्‍टर ही नहीं, मरीजों की अभी नहीं हो सकती जांच

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑन्कोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण अभी मरीजों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

अभी सिर्फ कीमोथेरेपी और दवाएं देने की सुविधा

ऐसे मरीज जो किसी बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, उन्हें उस अस्पताल के परामर्श के अनुसार यहां कीमोथेरेपी और दवाएं देने की सुविधा होगी। अभी तक मरीजों को कीमोथेरेपी कराने या दवा चढ़वाने के लिए उसी अस्पताल में जाना पड़ता था, जहां पंजीकरण है। अब उन्हें यह इलाज जिला अस्पताल में ही मिल सकेगा।

निश्‍शुल्‍क मिलेंगी दवाएं

इस संबंध में मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डा. श्रीकांत तिवारी का कहना है कि कैंसर अस्पताल या निजी अस्पतालों से मरीज को जो दवाएं चल रही हैं, वे दवाएं भी जिला अस्पताल से निश्शुल्क दी जाएंगी। हमारे पास नहीं होंगी तो हम उन दवाओं को बाजार से खरीदकर मरीज को उपलब्ध कराएंगे।

chat bot
आपका साथी