गोरखपुर शहर के 20 इलाकों में अब लगातार एक सप्ताह होगी सफाई Gorakhpur News

नगर निगम में शामिल 20 गांवों में लगातार एक सप्ताह तक सफाई कराई जाएगी। इन इलाकों में सबसे ज्यादा जरूरी सड़कों का प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द टेंडर भी जारी किया जाएगा। यह अभियान रानीबाग गांव से शुरू किया गया है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 09:30 PM (IST)
गोरखपुर शहर के 20 इलाकों में अब लगातार एक सप्ताह होगी सफाई Gorakhpur News
गोरखपुर नगर निगम भवन का फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नगर निगम में शामिल किए गए 32 गांवों में से 20 में मंगलवार से सफाई शुरू कर दी गई है। महापौर सीताराम जायसवाल, ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह और नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सफाई कार्य का शुभारंभ किया। लगातार एक सप्ताह तक सफाई कराई जाएगी। इन इलाकों में सबसे ज्यादा जरूरी सड़कों का प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द टेंडर भी जारी किया जाएगा।

रानीबाग गांव से शुरू हुए अभियान में नाला-नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फागिंग, सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।

इस दौरान उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, अखिलेश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, स्टेनो बृजेश तिवारी, महेश चंद्र, रामविजय, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

इन इलाकों को कराया गया सैनिटाइज

कल्याणपुर, जाफरा बाजार, कमिश्नर आवास, डीएम आवास, एसएसपी आवास, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, जंगल तुलसीराम पूर्वी, रानी बगिया आदि में सैनिटाइज कराया गया है। ताकि लोग कोरोना से मुक्‍त रह सकें।

यहां साफ कराया गया नाला

जहां तक नाला सफाई का कार्य है तो नौसढ़, हरैया चुंगी के पास नाला, तिवारीपुर के मोहनलालपुर का नाला, इलाहीबाग, कच्‍ची बाग का नाला, झुंगिया, मानबेला, वर-वधू मैरिज हाल शक्तिनगर का नाला साफ कराया गया। वहीं शास्त्रीनगर पत्रकारपुरम, जटेपुर उत्तरी, अंधियारी बाग उत्तरी, तिवारीपुर का नाला, मानबेला व वृंदावन गेट के पास का नाला साफ कराया गया।

शिकायत हुई तो कराई गई सफाई

घंटाघर सराफा मार्केट स्थित रेती के पुराना बाल सुधार गृह में पांच दिनों से कूड़ा का उठान नहीं हो रहा था। व्यापारियों ने नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा से शिकायत की। उपसभापति ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। एक घंटे में सफाई के साथ ही कूड़ा का निस्तारण कराया गया। इससे पहले भी कई दिनों तक कूड़ा न उठने और सफाई न होने पर उपसभापति ने अफसरों से शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी