गोरखपुर-ऐशबाग और मैलानी एक्सप्रेस समेत 22 प्रमुख ट्रेनें निरस्त

निर्माण कार्य के चलते 19 मई को गोरखपुर-ऐशबाग मैलानी और आनंद विहार से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित 11 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दो दिन पूर्व भी 78 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। ट्रेनों के लगातार निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 08:43 AM (IST)
गोरखपुर-ऐशबाग और मैलानी एक्सप्रेस समेत 22 प्रमुख ट्रेनें निरस्त
रेलवे ने 22 प्रमुख ट्रेनों को गुरुवार को निरस्त कर दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। लखनऊ मंडल स्थित गोंडा जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग और प्री नान इंटरलाकिंग के चलते 19 मई को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर-ऐशबाग, मैलानी और आनंद विहार से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित 11 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

19 मई को निरस्त रहने वाली ट्रेनें

15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस

05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजन ट्रेन

12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस

15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस

15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस

05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।

गोरखपुर से अयोध्या चलेंगी सीधी ट्रेनें : अगले माह से बहराइच भी भारतीय रेलवे के अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों से रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ से भी बहराइच के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए मंगलवार से गोंडा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) शुरू क‍िया गया। पहले 20 दिन प्री एनआइ और उसके बाद तीन दिन एनआइ होगा। एनआइ (अंतर पाशन) पूरा होने के बाद गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग गोंडा स्टेशन पर बहराइच रूट से भी कनेक्ट (जुड़) जाएगा। नान इंटरलाकिंग के दौरान 23 दिन तक लगातार दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ रूट पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ का मार्ग बदल जाएगा।

गोंडा से बहराइच चलने लगीं ट्रेनें : दरअसल, गोंडा से बहराइच लगभग 60 किमी तक का आमान परिवर्तन हो गया है। इस मार्ग पर बड़ी रेल लाइन बिछ गई है। विद्युतीकरण भी हो गया है। गोंडा से बहराइच के बीच दो डेमू ट्रेनें भी चलने लगी हैं। लेकिन गोंडा स्टेशन यार्ड में इंटरलाकिंग नहीं होने से गोरखपुर-लखनऊ और गोंडा-बहराइच रेल मार्ग आपस में नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में गोरखपुर या लखनऊ से बहराइच रूट पर ट्रेनें नहीं चल पाती है। बहराइच जाने वाले लोगों को गोंडा पहुंचकर डेमू ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है।

78 प्रमुख ट्रेनें 11 जून तक निरस्त : उधर, गोंडा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग को देखते हुए यहां प्री नान और नान इंटरलाक किया जाना है। इसके चलते यहां 17 मई से विभिन्न तिथियों में मेगा ब्लाक लिया गया है। ऐसे में 78 ट्रेनों को निरस्त तो कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद है। जिन यात्रियों ने पूर्व में आरक्षण करा रखा है उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी