देवरिया शहर में बाढ़ जैसे हालत, लोगोंं का घर से निकला दूभर Gorakhpur News

इनमें अली नगर शहीद नगर स्वास्तिक नगर साहू टोला आदि के सौ से अधिक परिवार फंसे हुए हैं। घरों के बाहर पानी होने से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 08:54 AM (IST)
देवरिया शहर में बाढ़ जैसे हालत, लोगोंं का घर से निकला दूभर Gorakhpur News
देवरिया शहर में बाढ़ जैसे हालत, लोगोंं का घर से निकला दूभर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जिला मुख्‍यालय पर कुर्ना नाले के पानी से शहर के सौ से अधिक मकान घिर गए हैं। नाले के किनारे बसे परिवारों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। लोगों का कहना है कि नाले की सिल्ट की सफाई तो हुई लेकिन दोनों तरफ बंधा नहीं बनाया गया जिस वजह से शहर का यह इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है।

बीआरडीपीजी कालेज के पीछे से लेकर कुर्ना नाले के बीच स्थित सभी मकान चारों तरफ पानी से घिर गए हैं। इनमें अली नगर, शहीद नगर, स्वास्तिक नगर, साहू टोला आदि के सौ से अधिक परिवार फंसे हुए हैं। घरों के बाहर पानी होने से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।

लोग ट्यूब के सहारे जरूरी सामान अपने घरों तक ले जा रहे हैं। नाले के किनारों को नहीं किया गया ऊंचा स्वास्तिक नगर के सतीश राव का कहना है कि चार दिन से मोहल्ला घिरा हुआ है। कमर भर पानी से होकर हमलोग आ-जा रहे हैं। पिछले वर्ष ऐसी ही स्थिति बनने पर एनडीआरएफ की तैनाती की गई थी।

इसलिए नाले का पानी मोहल्ले में भरा

प्रशासन ने कुर्ना नाले की सफाई कराई लेकिन उसके किनारे को ऊंचा नहीं किया। जिसके चलते तीन-चार दिन से नाले का पानी मोहल्ले में भर गया है। यहां के निवासी डा.राजेश राय, शिवजी ¨सह व मधुलिका राय समेत अन्य लोग जलभराव से परेशान हैं। यहां भी जल भराव की बनी है स्थिति साकेतनगर पूर्वी में कई जगहों पर पानी सड़क पर बह रहा है। चकियवां, उमानगर, देवरिया खास आदि जगहों पर भी मकान पानी से घिरे हैं।

दो से तीन दिन में मिलेेेेगी राहत  

पिछले वर्ष की तरह स्थिति नहीं है। पानी तेजी से निकल रहा है। दो से तीन दिन में लोगों को राहत मिल जाएगी। वहां की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राजस्व, बाढ़ खंड व पुलिस की संयुक्त टीम लगाई गई है। डा.दिनेश मिश्र, एसडीएम सदर

chat bot
आपका साथी