आज निरस्‍त रहेंगी कई ट्रेनें, इस रूट की ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

बीस फरवरी को सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:18 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:43 AM (IST)
आज निरस्‍त रहेंगी कई ट्रेनें, इस रूट की ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
आज निरस्‍त रहेंगी कई ट्रेनें, इस रूट की ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

गोरखपुर, जेएनएन। खाली मालगाडिय़ों को पास कराने के लिए सवारी गाडिय़ों का निरस्तीकरण जारी है। 20 फरवरी को भी पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर सात सवारी गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। सीपीआरओ के अनुसार फ्रेट कन्वो प्लान के तहत पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ये रहेंगी निरस्त

55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या। 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज। 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी। 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

- 55011 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर सिवान से एक घंटे की देरी से चलेगी।

- 55075 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर कप्तानगंज में ही रुक जाएगी।

- 55076 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर कप्तानगंज से चलेगी।

- 55033 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर बुढ़वल में टर्मिनेट हो जाएगी।

आज निरस्त रहेगी अवध एक्सप्रेस

गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

प्रयाग और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में 20 फरवरी को गोरखपुर से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

दो और 14 को इलाहाबाद तक ही जाएगी चौरीचौरा

गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जाने वाली 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस दो और 14 मार्च को इलाहाबाद स्टेशन तक ही जाएगी। तीन और 15 मार्च को 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज की जगह इलाहाबाद स्टेशन से ही गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी। सीपीआरओ के अनुसार कानपुर सेंट्रल में यार्ड रिमाडलिंग के चलते चौरीचौरा एक्सप्रेस का संचलन प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी