किसान आंदोलन ने थामाी ट्रेनों की रफ्तार, कई ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला Gorakhpur News

पंजाब में किसानों के व्‍यापक आन्दोलन को देखते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे की कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया और कुछ ट्रेनों को रास्‍ते में ही रोक दिया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 10:08 AM (IST)
किसान आंदोलन ने थामाी ट्रेनों की रफ्तार, कई ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला Gorakhpur News
किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें निरस्‍त कर दी गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंजाब में किसान आन्दोलन के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। 

यह ट्रेनें हुईं निरस्त

11 अक्टूबर, 2020 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल का संचलन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त कर दिया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन

13 अक्टूबर, 2020 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी अम्बाला-अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।

12 एवं 14 अक्टूबर, 2020 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी अम्बाला-अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

13 अक्टूबर, 2020 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी अम्बाला से चलेगी। यह गाड़ी अमृतसर-अम्बाला के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

11, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2020 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल गाड़ी को रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

12, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2020 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ- डिब्रूगढ़ स्पेशल गाड़ी को हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

रवाना हुई चौरीचौरा स्पेशल एक्सप्रेस

वाराणसी के रास्ते गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली 05004 चौरीचौरा स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से 105 मिनट की देरी से रवाना हुई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार औंड़िहार जंक्शन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते चौरीचौरा एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।

यात्री कर अधिकारी ने 28 वाहनों का चालान किया

संभागीय परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को ओवरलोड एवं सड़क के किनारे खड़े बेतहरीब वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यात्री कर अधिकारी इरशाद अली के नेतृत्व में चले अभियान में 28 वाहनों का चालान किया गया। ट्रैक्टर, मैजिक, बस एवं ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया।

chat bot
आपका साथी