अन्य मंदिरों में भी पहुंचे श्रद्धालु, किया दर्शन-पूजन

गोरखपुर : श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी-लड्डू चढ़ाकर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 01:09 AM (IST)
अन्य मंदिरों में भी पहुंचे  श्रद्धालु, किया दर्शन-पूजन
अन्य मंदिरों में भी पहुंचे श्रद्धालु, किया दर्शन-पूजन

गोरखपुर : श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी-लड्डू चढ़ाकर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में भी पहुंचे और दर्शन-पूजन कर मंगल कामना की। मुख्य मंदिर के बगल में स्थित भैरो स्थान के पीछे बने योगीराज कक्ष में जाकर श्रद्धालुओं ने सभी योगियों को खिचड़ी चढ़ाई और लड्डू खिलाया। नीचे फर्श पर चावल के दाने बिखरे हुए थे। ब्रह्मालीन महंत दिग्विजयनाथ, योगीराज केदारनाथ, गंभीर नाथ, संतोष नाथ, पूरन नाथ, बद्रीनाथ, जालंधर नाथ, ब्रह्मा नाथ, कमल नाथ, कृष्णनाथ, परमहंस मनसा नाथ सहित सभी योगियों को अपने हाथ लड्डू खिलाया। साथ ही खिचड़ी चढ़ाई। कक्ष में बड़ी संख्या में योगियों की मूर्तियां स्थापित हैं। श्रद्धालु सभी के पास गए और अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

-----------------

भैरोनाथ के दरबार में बांधा मन्नत का धागा

मुख्य मंदिर के बगल में भैरो नाथ का स्थान है। वहां इतने त्रिशूल चढ़ाए जा चुके हैं कि वे सभी त्रिशूल मिलकर किसी बड़े वृक्ष के तने की तरह लगते हैं। श्रद्धालुओं ने भैरोनाथ के दरबार में पहुंचकर उन्हीं त्रिशूलों में मन्नत का धागा बांधा और मंगल कामना की। अनेक श्रद्धालुओं ने धागे में रुपया भी लपेटकर बांधा।

chat bot
आपका साथी