यहां देखें - गोरखपुर के प्रमुख कार्यक्रम, सीएम सिटी में आज क्‍या है खास Gorakhpur news

23 December 2019 Major program of Gorakhpur यहां देखें गोरखपुर में 23 दिसंबर 2019 को क्‍या होने वाला है खास -

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 03:24 PM (IST)
यहां देखें - गोरखपुर के प्रमुख कार्यक्रम, सीएम सिटी में आज क्‍या है खास Gorakhpur news
यहां देखें - गोरखपुर के प्रमुख कार्यक्रम, सीएम सिटी में आज क्‍या है खास Gorakhpur news

गोरखपुर, जेएनएन। आज गोरखपुर में हल्‍की धूप खिली हैॅ। कल की अपेक्षा आज ठंड कुछ कम है। दो दिन हंगामा के बाद आज दुकानें खुलीं और माहौल सामान्‍य है।

'आसान किस्त योजना शिविर आज

बिजली बिल बकाएदारों को राहत देने के लिए आसान किस्त योजना शिविर सोमवार को धर्मशाला स्थित रैन बसेरा में लगाया जाएगा। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता नवनीत प्रजापति ने बताया कि चार किलोवाट विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ता 31 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। 31 अक्टूबर तक के बिल पर सरचार्ज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में भुगतान की सुविधा होगी। लगातार दो मासिक किस्त न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

आज 98 किसानों को सम्मानित करेगा कृषि विभाग

जिला कृषि विभाग पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को चरगांवा में जिले के 98 किसानों को सम्मानित करेगा। इसमें से 28 किसानों को जिला स्तर पर व 70 किसानों को ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उप निदेशक कृषि संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

किसान सम्मान मेला व प्रदर्शनी आज

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर सोमवार को राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा परिसर में किसान सम्मान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक संजय सिंह ने दी। उन्होंने जनपद के कृषकों से मेला में उपस्थित रहने की अपील की है।

गोरखपुर में होने वाले अन्‍य कार्यक्रम (सोमवार, 23 दिसंबर 2019)

बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय पर स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती 11 बजे से।

किसानों का सम्मान समारोह चरगांवा में सुबह 11 बजे से।

राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगले में सुबह 11 बजे।

राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती दोपहर 12 बजे।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर बाद 12.30 बजे से।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री की ओर से चाबी का वितरण शाम चार बजे से एनेक्सी भवन में।

chat bot
आपका साथी