लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में लगी आग, देवरिया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचने पर ही पहिया जाम होने से धुंआ उठने लगा था। चालक ने किसी तरह ट्रेन देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचाया। यहां ट्रेन की बोगी से आग की लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 05:38 PM (IST)
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में लगी आग, देवरिया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में आग लगने से मची अफरा-तफरी। जागरण-

गोरखपुर, जागरण टीम। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (एलटीटी) में अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक शुक्रवार को धुंआ उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई। चालक ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन को किसी तरह देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया, जहां पहिया जाम होने से आग लग गई। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। ट्रेन देवरिया रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही।

ये है मामला: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 10.45 बजे नूनखार रेलवे स्टेशन पार की। अभी अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची थी अचानक प्रेशर पाइप निकल गया। जिसके चलते ट्रेन को रोकनी पड़ी। अचानक पहिया जाम होने से धुंआ उठने लगा। चालक ने प्रेशर पाइप ठीक कर किसी तरह दोपहर 12.05 बजे ट्रेन को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां लपटें निकलते देख खलबली मच गई। आनन-फानन अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने में रेलकर्मी जुट गए। भटनी से मैकेनिकल स्टाफ अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से देवरिया पहुंचे।

एक घंटे में आग पर पाया गया काबू: करीब एक घंटे में आग व धुंआ पर काबू पाया गया। इसके बाद प्रेशर पाइप को ठीक किया गया। ट्रेन को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर करीब 1.33 घंटे तक रोकना पड़ा। दोपहर बाद 1.38 बजे ट्रेन को देवरिया से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।

आग बुझाने में जुटे रहे रेलकर्मी: सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को लाया गया। इसके बाद आरपीएफ के जवान व अन्य रेलकर्मी अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने में लगे गए। भटनी से पहुंची मैकेनिकल टीम भी अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंची थी। आग बुझाने के बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन में आग लगने के कारण कई ट्रेनों को भटनी रेलवे स्टेशन पर रोकनी पड़ी।

देवरिया के स्टेशन अधीक्षक आइ अंसारी ने बताया कि प्रेशर पाइप निकल जाने से पहिया जाम हो गया है। धुंआ उठ रहा था और लपटें निकलने लगी थी। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को देवरिया से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी