विधानसभा चुनाव 2022 : सिद्धार्थनगर में 1249 बूथों से मतदान का होगा सीधा प्रसारण

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि कुल मतदेय स्थल के सापेक्ष 50 प्रतिशत का सीधा प्रसारण (वेबकास्ट) कराया जाए।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:20 PM (IST)
विधानसभा चुनाव 2022 : सिद्धार्थनगर में 1249 बूथों से मतदान का होगा सीधा प्रसारण
सिद्धार्थनगर में 1249 बूथों से मतदान का होगा सीधा प्रसारण। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि कुल मतदेय स्थल के सापेक्ष 50 प्रतिशत का सीधा प्रसारण (वेबकास्ट) कराया जाए। इसे संज्ञान में लेने के बाद प्रशासन ने 1249 बूथों को चिन्हित किया है। इनमें 106 बल्नरेबुल मजरे के बूथ के साथ 493 क्रिटिकल बूथ भी सम्मिलित भी है। इन बूथों पर वेबकास्टिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जनपद में बनाए गए हैं 1615 मतदेय स्‍थल

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जनपद में 1615 मतदान केंद्र व 2458 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 210 नए बनाए गए मतदेय स्थल भी शामिल हैं। यहां पर 1929031 मतदाता मतदान करेंगे। प्रशासन ने आयोग को वेबकास्टिंग वाले बूथाें की सूची भेज दी है।

विधानसभावार वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित बूथ

विधानसभा- कुल बूथ- चिन्हित बूथ- क्रिटिकल बूथ

शोहरतगढ़- 464- 233- 108

कपिलवस्तु- 583- 289- 140

बांसी- 497- 250- 79

इटवा- 426- 213- 61

डुमरियागंज- 488- 264- 105

पोस्टल बैलेट से कोरोना संक्रमित भी कर सकेेंगे मतदान

अब कोरोना संक्रमित को भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। इसके पहले दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता को डाकमत से मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई थी। कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट सत्यापन कराने के बाद यह सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रशासन ने मतदान में पोस्टल बैलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की है। जल्द ही निर्वाचन आयोग से आवश्यकता के अनुसार पोस्टल बैलेट की मांग की जाएगी।

जिले में हैं 27529 दिव्‍यांग मतदाता

जनपद में कुल 27529 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें दो किन्नर, 12355 महिला व 15172 दिव्यांग पुरुष मतदाता हैं। बुजुर्ग मतदाता की संख्या 33518 है। बीएलओ गांवों में दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर आयु के मतदाताओं के कोरोना संक्रमित के स्वजन से पूछेंगे कि वह पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा रखते हैं। अगर वह अनुमति प्रदान करते हैं तो फार्म 12 डी उपलब्ध कराने के बाद पावती प्राप्त करेंगे।

मतदान की अधिसूचना जारी होने से पांच दिन के भीतर देनी होगी जानकारी

घर बैठे मतदान के विकल्प चुनने वाले मतदाता का फार्म व नाम अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद मतदाता सूची में उनके नाम के सामने पोस्टल बैलेट लिखा हुआ आएगा। इस तैयार सूची को सभी राजनीतिक दलों से साझा करेंगे।

chat bot
आपका साथी