Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में 39 में मिला संक्रमण, इसमे बीस शहरी क्षेत्र के

Coronavirus Gorakhpur News Updates 20 July 2020 गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की कोरोना वायरस की खबरों के लिए बनेे रहें हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 08:04 AM (IST)
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में 39 में मिला संक्रमण, इसमे बीस शहरी क्षेत्र के
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में 39 में मिला संक्रमण, इसमे बीस शहरी क्षेत्र के

गोरखपुर, जेएनएन। सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 513 नमूनों की जांच हुई। 474 निगेटिव व 39 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 20 मरीज शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1142 हो गई है। 23 की मौत हो चुकी है। 587 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 532 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

कोरोना ने सोमवार को रेलवे अस्पताल के अलावा शहर के अन्य सरकारी महकमों को बख्श दिया। किसी सरकारी कार्यालय का कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। हालांकि तहसील चौरीचौरा से लिया गया एक नमूना पॉजिटिव आया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के मोहल्ले व गांव सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। 

शहर के मामले

रेलवे अस्पताल- 02

जटाशंकर- 01

शक्तिनगर- 01

शाहपुर- 01

आजाद नगर- 01

तुर्कमानपुर- 01

मोहद्दीपुर - 01

पादरी बाजार- 01

हुमायूंपुर- 01

गोरखनाथ - 01

हुमायूंपुर उत्तरी- 04

शास्त्रीपुरम विस्तार- 02

बिलंदपुर- 01

नंदानगर- 01

राजघाट- 01

ग्रामीण क्षेत्रों के मामले

बेलघाट के बनकटा- 01

कैंपियरगंज के बाड़ागड़ी- 01

पीपीगंज- 01

गुलरिया- 01

बीआरडी- 01

सेमरा नंबर एक- 01

गोला के खैरखीटा डीगर- 01

पडौली- 01

कोटिया नायक- 01

बिसरा- 01

गोला- 01

मझगांवा जंगल कौडिय़ा- 04

बेलीपार- 01

सरदार नगर के रामगढ़ उर्फ चौरी- 01

तहसील चौरीचौरा- 01

पिपरौली के बरहुआ- 01

नगर विधायक ने उठाया था होम आइसोलेशन का मुद्दा

नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने बिना लक्षण वाले मरीजों के होम आइसोलेशन का मुद्दा उठाया था। नगर विधायक ने बताया कि उन्होंने 15 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिव रजनीश दूबे व अमित मोहन प्रसाद से बात की थी। उन्होंंने अवगत कराया था कि बिना लक्षण वाले मरीज अपने घर पर रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें होम आइसोलेट किया जाए। 

उधर, बस्‍ती में कोरोना से भाजपा के वरिष्‍ठ नेता की मौत के बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संदिग्ध दिखने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। संक्रमण की पुष्टि होते ही नायब तहसीलदार सदर सुशील कुमार एंबुलेंस के साथ आवास विकास पहुंचे। जिला प्रभारी को एंबुलेंस के जरिये ओपेक चिकित्सालय कैली में शिफ्ट कराया गया। इस बीच कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

पडरौना शहर में लाकडाउन

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गए नमूनों में सोमवार को 12 की रिपाेर्ट मिली, जिसमें सभी पाजिटिव हैं। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 395 हो गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 222  स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। इस बीच डभ्‍एम भूपेन्द्र एस चौधरी के निर्देश पर एसडीम रामकेश यादव ने सोमवार को नगर में संपूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा कर सभी लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

संत कबीरनगर में 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

संत कबीरनगर में सोमवार को 482 स्वाब के सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 450 निगेटिव जबकि 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इस दिन 25 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 545 हो गई है। बढ़ती संख्या से जनपद के लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। जनपद में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक में 16, बेलहरकलां ब्लाक में 10, बघौली ब्लाक में तीन, पौली व सेमरियावा ब्लाक में एक-एक कुल 31 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।

सिद्धार्थनगर में सात और मिले पॉजिटिव, 10 हुए स्वस्थ

सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। सोमवार को 409 की रिपोर्ट आई। इसमें 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 402 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दस लोग स्वस्थ होकर घर गए। सर्वाधिक संक्रमित मिले लोगों में शोहरतगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के 34,23 व 55 वर्षीय तीन कर्मी शामिल हैं। सभी कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे हैं। पुलिस लाइन में तैनात दो पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। एक की उम्र 30 व दूसरे की 22 वर्ष है।दोनों कुछ दिन पहले देवरिया से आए थे। वहीं लोटन ब्लाक के ख़िरीडीहा गांव की 18 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली है। सर्दी, खांसी की शिकायत पर इसकी जांच कराया गया था। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 415 हो गई है।127 केस एक्टिव हैं। 278 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 402 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक अब तक 15894 की जांच हुई है। जिसमें 13750 निगेटिव हैं। 1049 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक मरने वाले दस लोग हैं।409 लोगों का नमूना लिया गया है।

देवरिया से रेफर कोरोना पीड़ित एक व्यक्ति की बाराबंकी में मौत

रविवार की रात मेवो मेडिकल कॉलेज बाराबंकी में भर्ती देवरिया के भीखमपुर रोड निवासी एक 78 वर्षीय वृद्ध महादेव प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई। देवरिया में कोरोना से मृतको की संख्या अब छह हो गई है। उधर, बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लैब से सोमवार को दो रिपोर्ट आई।दोनो कोरोना पाजिटिव है।कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या बढकर 593 हो गई है। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि आज दो कोरोना पाजिटिव आये है। उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। एक की मौत मेडिकल कॉलेज बाराबंकी में हुई है। कुल मौतों की संख्या अब छह हो गई है।

chat bot
आपका साथी