गोरखपुर में किराने की दुकान में भी मिलती है शराब, छापे में पिता-पुत्र गिरफ्तार Gorakhpur News

झरना टोला निवासी संगम जायसवाल की छावनी रेलवे स्टेशन के पास किराना की दुकान है। पुलिस ने छापा मारा तो 110 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:00 PM (IST)
गोरखपुर में किराने की दुकान में भी मिलती है शराब, छापे में पिता-पुत्र गिरफ्तार Gorakhpur News
गोरखपुर में किराने की दुकान में भी मिलती है शराब, छापे में पिता-पुत्र गिरफ्तार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शाहपुर के झरना टोला में किराने की दुकान में अंग्रेजी शराब बिक रही थी। आबकारी निरीक्षक ने चौकी प्रभारी के साथ छापा मारा तो 110 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी व आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे स्‍टेशन के पास है  किराने की दुकान

जानकारी के अनुसार झरना टोला निवासी संगम जायसवाल की छावनी रेलवे स्टेशन के पास किराना की दुकान है। आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि किराना की दुकान में संगम हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बेचता है। दोपहर में झरना टोला चौकी प्रभारी संतोष यादव के साथ छापा डाल आबकारी निरीक्षक ने दुकान में रखी 110 बोतल शराब बरामद की।

पिता-पुत्र को जेल

संगम और उसके बेटे शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार किसी भी सूरत ऐसे लोगों को नहीं बख्‍शा जाएगा जो शराब का अवैध धंधा करते हैं या फिर उसमें लिप्‍त हैं।

कहां से मिलती थी अंग्रेजी शराब, हो रही जांच

दुकानदार को अंग्रेजी शराब कहां से मिलती थी, शाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि जल्द ही तस्करों के रैकेट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी