जानें, इस रेल मार्ग पर क्‍यों बंद हो रहा है ट्रेनों का संचालन Gorakhpur News

रेलवे दुधवा नेशनल पार्क के बीच पडऩे वाले नानपारा-मैलानी मार्ग पर ट्रेनों का संचलन हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। जानें क्‍यों ?

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 02:50 PM (IST)
जानें, इस रेल मार्ग पर क्‍यों बंद हो रहा है ट्रेनों का संचालन Gorakhpur News
जानें, इस रेल मार्ग पर क्‍यों बंद हो रहा है ट्रेनों का संचालन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दुधवा नेशनल पार्क के बीच पडऩे वाला पूर्वोत्तर रेलवे का नानपारा-मैलानी मार्ग पर ट्रेनों का संचलन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। दोनों के बीच अब रेल कारें चलेंगी। हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर रेल प्रशासन ने यह अहम निर्णय लिया है। दुधवा नेशनल पार्क स्थित यह महत्वपूर्ण रेलमार्ग बंद हो जाने से टाइगर रिजर्व अब पर्यटकों को लुभाएगा। लोग रेल कार से नजदीक से वन्य जीव जंतुओं (बाघ और बारहसिंघा आदि) को देख सकेंगे।

तैयार हुआ यह विकल्‍प

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लखीमपुर-मैलानी रेल मार्ग का आमान परिवर्तन पूरा हो गया है। जल्द ही इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर बड़ी लाइन की पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएगी। लखीमपुर- मैलानी रेलखंड पर ट्रेनों के संचलन के साथ ही नानपारा- मैलानी रूट को बंद कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने निर्देशित किया था कि वैकल्पिक रेलमार्ग उपलब्ध होने पर नानपारा- मैलानी रेलखंड को बंद कर दिया जाए। फिलहाल लखीमपुर-मैलानी रेल मार्ग विकल्प के रूप में तैयार हो गया है। दरअसल, नानपारा- मैलानी रूट पर ट्रेनों से वन्यजीवों पर खतरा मंडराने लगा था। ट्रेनों के सामने जीव-जंतु आने लगे थे।

संरक्षित होगी छोटी रेल लाइन

वर्ष 1892 से 1898 के बीच वन क्षेत्र में नानपारा से मैलानी तक लगभग 170 किमी छोटी लाइनें बिछाई गई थी। फिलहाल, रेल प्रशासन और सरकार ने इस रूट को बंद कर संरक्षित करने का निर्णय लिया है। इसका उपयोग सिर्फ पर्यटकों के लिए चलने वाली रेल कारों के लिए किया जाएगा।

चलने के लिए तैयार हैं रेल कारें 

इज्जतनगर कारखानों में दो रेल कारों का निर्माण हो चुका है। कारें नानपारा, रायबोझ, गायघाट, त्रिहिनपुरवा, ककरहा रेस्ट हाउस, मर्तिहा निशानगाढ़ा, बिछिया, मंछरा पूरब, खैरतिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलराया, दुधवा, पलिया कलां, मीरा खेरी और मैलानी के बीच चलेंगी।

chat bot
आपका साथी