जानिए कैसे पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर चमका दिया थाना, आवास व बैरक Gorakhpur News

दो दिन की साप्ताहिक बंदी के प्रथम दिन पुलिस कर्मियों ने श्रमदान के नाम किया। एडीजी अखिल कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यालय थाना आवास व बैरक की साफ-सफाई की। तीन घंटे की मेहनत में एडीजी कार्यालय से लेकर जिले के सभी थाने बैरक व पुलिस आवास चमक गए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 11:30 AM (IST)
जानिए कैसे पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर चमका दिया थाना, आवास व बैरक Gorakhpur News
तिवारीपुर थाने की सफाई करते पुलिस कर्मी । सौ: पुलिस

गोरखपुर, जेएनएन : दो दिन की साप्ताहिक बंदी के प्रथम दिन पुलिस कर्मियों ने श्रमदान के नाम किया। एडीजी अखिल कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यालय थाना, आवास व बैरक की साफ-सफाई की। तीन घंटे की मेहनत में एडीजी कार्यालय से लेकर जिले के सभी थाने, बैरक व पुलिस आवास चमक गए।

सुबह सात बजे ही सफाई में जुट गए एडीजी अखिल कुमार

सुबह सात बजे एडीजी अखिल कुमार, स्टाफ अफसर अशोक कुमार सहित जोन कार्यालय के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में जुट गए। परिसर में उगी झाड़‍ियां काटी गईं। कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम के डस्टबिन में डाला गया। इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने कोविड नियमों का काफी ध्यान रखा। अन्य पुलिस अधिकारी थानों पर जाकर श्रमदान में जुटे रहे।

आनलाइन ही पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश देते रहे एसएसपी

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का पूरा परिवार संक्रमित है। ऐसे में वह सुबह घर से ही पुलिस कर्मियों को आनलाइन दिशा-निर्देश देते रहे। आनलाइन ही उन्होंने देखा कि पुलिसकर्मी श्रमदान के दौरान कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं।

एसएसपी के परिवार के सदस्‍य संक्रमित, आनलाइन कर रहे मानीटरिंग

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि कि उन्हें छोड़कर परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हैं। ऐसे में सुबह वह श्रमदान नहीं कर सके, लेकिन आनलाइन सब कुछ देखते रहे हैं।

बेलीपार थाने पर मौजूद रहे एसपी साउथ

जिले के सभी थानों पर श्रमदान अभियान के जरिये साफ-सफाई की गई। थानों को सैनिटाइज किया गया। बेलीपार थाने में एसपी साउथ एके सिंह ने श्रमदान किया। एसपी नार्थ ने बताया कि सुबह सात बजे से नौ बजे तक वह स्ट्रांग रूम की तैयारी, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे थे, इसलिए श्रमदान अभियान में शामिल नहीं हो सके। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जवानों की मेहनत से थानों पर साफ-सफाई दिख रही है।

chat bot
आपका साथी