अपहर्ताओं ने एमआर के पिता को कोलकाता बुलाया, जानिए क्या है कारण

सुधांशु का रविवार को दोपहर में रेलवे स्टेशन के सामने से अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने अब उसके पिता को कोलकाता बुलाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 08:29 AM (IST)
अपहर्ताओं ने एमआर के पिता को कोलकाता बुलाया, जानिए क्या है कारण
अपहर्ताओं ने एमआर के पिता को कोलकाता बुलाया, जानिए क्या है कारण

गोरखपुर, जेएनएन। लेनदेन के विवाद में एमआर सुधांशु उर्फ शुभम का अपहरण करने वाले आरोपितों ने उनके पिता को कोलकाता बुलाया है। रुपये लौटने पर ही उन्होंने बेटे को छोड़ने की धमकी दी है। दो नामजद युवकों के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

शहर के रानीडीहा निवासी विजय शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि काम के सिलसिले में वह कोलकाता गए थे। वहां उनकी मुलाकात अजय शर्मा और राजकुमार नाम के व्यक्ति से हुई थी। दोनों से उन्होंने 40 हजार रुपये उधार लिया था। बिना उनकी जानकारी के अजय और राजकुमार ने किसी काम के लिए आपस में तीन लाख रुपये का लेनदेन किया था। काम न होने पर दोनों उनसे रुपये मांग रहे थे। दबाव बनाने पर तीन माह पहले वह कोलकाता से गोरखपुर चले आए। उनका सामान कोलकाता में ही छूट गया था। विजय के मुताबिक एक दिसंबर को अजय शर्मा ने फोन कर बताया कि वह उनका छूटा हुआ सामान लेकर गोरखपुर आ रहा है। रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगा। रविवार सुबह विजय ने बेटे सुधांशु उर्फ शुभम (21) को बैग लेने रेलवे स्टेशन भेजा था। स्टेशन के बाहर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास मिले अजय और राजकुमार ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया। दोपहर करीब 12 बजे सुधांशु के मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी दी। दोपहर में दोबारा फोन कर रुपये लौटाने पर ही सुधांशु को छोड़ने की धमकी देते हुए कोलकाता बुलाया है। सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस आरोपितों की घेराबंदी में जुटी है। एसपी सिटी विनय सिंह ने बताया कि लेनदेन के विवाद में आरोपितों सुधांशु को अपने साथ ले गए हैं। उनकी तलाश चल रही है।

chat bot
आपका साथी