खिचड़ी मेला 2022 : खिचड़ी मेला तैयार, उमड़ रहे श्रद्धालु और खरीदार

मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाला खिचड़ी मेला रफ्तार पकड़ चुका है। दुकानें सज चुकी हैं। खरीदार उमड़ रहे हैं। तरह-तरह के झूले बच्‍चों से लेकर उम्र दराज लोगों को लुभा रहे हैं। लोग उसका लुत्फ उठाकर आनंदित हो रहे हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 05:29 PM (IST)
खिचड़ी मेला 2022 : खिचड़ी मेला तैयार, उमड़ रहे श्रद्धालु और खरीदार
खिचड़ी मेला तैयार, उमड़ रहे श्रद्धालु और खरीदार। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाला खिचड़ी मेला रफ्तार पकड़ चुका है। दुकानें सज चुकी हैं। खरीदार उमड़ रहे हैं। तरह-तरह के झूले बच्‍चों से लेकर उम्र दराज लोगों को लुभा रहे हैं। लोग उसका लुत्फ उठाकर आनंदित हो रहे हैं। यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रह रहा है।

लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटा है मेला प्रशासन

उधर मेला प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए मशक्कत कर रहा है। थर्मल स्कैनिंग प्रक्रिया निरंतर चल रही है। लोगों को मास्क पहन कर मेला भ्रमण करने के लिए कहा जा रहा है। जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें उसकी उपलब्धता मेला प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है। इसके लिए मेला परिसर मेंं पांच स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनायी गयी है। इस डेस्क पर जिला प्रशासन, पुलिस के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।

परिसर में सजी दुकानें

मेला प्रबंधक शिवशंकर उपाध्याय ने बताया कि परिसर में सभी दुकाने सज चुकी हैं। ज्यादातर दुकानदार और झूले वाले वही हैं, जो हर वर्ष आते हैं। उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। वैसे तो मकर संक्रांति से पहले में मेले में आने वालों की संख्या काफी है, लेकिन यह संख्या अभी और बढ़ेगी। मकर संक्रांति पर काफी भीड़ होने की संभावना है। उस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्रद्धालु मेले का लुत्फ उठा सकें, ऐसी व्यवस्था बनाने पर जोर है। इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है। इसे लेकर दुकानदारों से भी सतर्क रहने को कहा गया है। उन्हें संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

गोरखपुर से चलेंगी दो जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें

मकर संक्रांति पर्व पर गोरखपुर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच छह जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेनें 13 से 17 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी। मकर संक्रांति पर्व पर महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया आदि जनपदों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी चढ़ाने पहुंचते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार माघ मेला के लिए वाराणसी मंडल के गोरखपुर, भटनी और बनारस आदि स्टेशनों से विभिन्न तिथियों में प्रयागराज रामबाग के लिए चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें 31 जनवरी को गोरखपुर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। संगम में प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है। यहां जान लें कि माघ मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं।

मकर संक्रांति पर्व पर चलेंगी यह ट्रेनें

05031 गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक सुबह 10.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अपराह्न 02.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी। - 05032 बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक शाम 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। - 05081 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल 14 से 17 जनवरी तक रात 02.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 05.25 बजे नौतनवा पहुंचेगी। - 05082 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक रात 09.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 12.00 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी