Good News: स्मार्ट बनेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की बेटियां, क्लास में प्रोजेक्टर व टीवी से करेंगी पढ़ाई

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के जीर्णोंद्धार के लिए एचयूआरएल ने सीएसआर मद से 2 करोड़ 71 लाख अवमुक्त किए। माह भीतर जीर्णोंद्धार व स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस करने का कार्य शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सुविधा मिलने से जिले की हजारों बेटियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 08:41 AM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 08:41 AM (IST)
Good News: स्मार्ट बनेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की बेटियां, क्लास में प्रोजेक्टर व टीवी से करेंगी पढ़ाई
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की बदलेगी सूरत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की जहां सूरत बदलेगी वहीं छात्राएं स्मार्ट बनेंगी। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने इसके लिए 2 करोड़ 71 लाख रुपये अवमुक्त कर दिया है। यह कार्य एचयूआरएल अपने सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) मद से जिले के सभी 20 कस्तूरबा विद्यालयों में करा रहा है।

एक- एक कक्षाओं में लगाया जाएगा प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी

अवमुक्त धन से प्रत्येक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के तहत एक- एक कक्षाओं में प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी लगाया जाएगा। जिससे कक्षा छह से आठ तक की छात्राएं पढ़ाई कर सके। योजना से जिले की कक्षा छह से आठ तक की छात्राएं लाभान्वित होंगी। वर्तमान में जिले के बीस ब्लाकों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दो हजार छात्राएं अध्ययनरत हैं।

जल्द ही कस्तूरबा की सभी कक्षाएं होंगी स्मार्ट

जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छह से आठ तक की तीनों कक्षाएं जल्द ही स्मार्ट क्लास बन जाएंगी। पहले चरण में जिला प्रशासन की मदद से सभी कस्तूरबा विद्यालयों की एक-एक कक्षाएं स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस हो चुकी है। दूसरे चरण में एचयूआरएल तथा तीसरे चरण में बेसिक शिक्षा विभाग एचयूआरएल की मदद से शेष एक-एक अन्य कक्षाओं को भी स्मार्ट बनाने के प्रयास में जुट गया है।

दिसंबर में भेजा गया था प्रस्ताव

इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने एचयूआरएल को दिसंबर 2021 में प्रस्ताव भेजा था। इसी के तहत यह धन अवमुक्त हुआ है।

यह होने हैं कार्य

विद्यालयों में टाइलीकरण छतों व शौचालयों का मरम्मत सोलर पैनल की स्थापना

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों में जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन को कार्यदायी संस्था नामित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिस पर कार्यवाही चल रही है।

इसे भी पढ़ें, दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में गोरखपुर के एआरटीओ बोले, चिन्हित स्थलों की दूर होंगी तकनीकी कमियां

chat bot
आपका साथी