60 किलोमीटर हाइवे पर कांवड़ियों का रेला, लगा लंबा जाम

यात्रा मार्ग पर कोई व्यवधान न आए इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़िया पूरी रात दौड़ती रहीं।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 12:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 12:04 PM (IST)
60 किलोमीटर हाइवे पर कांवड़ियों का रेला, लगा लंबा जाम
60 किलोमीटर हाइवे पर कांवड़ियों का रेला, लगा लंबा जाम

गोरखपुर (जेएनएन)। बस्ती जनपद में भद्रेश्वरधाम में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का रेला टूटने का नाम नहीं ले रहा। अयोध्या से जल लेकर वह 60 किलोमीटीर फोरलेन पर बोल बम के नारे के साथ कांवड़िये नाचते-गाते चल रहे हैं।

रास्ते में कांवड़ियों के लिए जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई है, टेंट भी लगाए गए हैं। यह कार्यक्रम मंगलवार की रात से ही जारी है। यात्रा मार्ग पर कोई व्यवधान न आए इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़िया पूरी रात दौड़ती रहीं। हालांकि कांवड़ यात्रा की वजह से जाम में फंसे लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में अनियंत्रित बस पलटने से खलासी की मौत, 30 घायल

chat bot
आपका साथी