आज से खुलेंगे आइटीआइ, होगा प्रैक्टिकल

देवरिया में तकनीकी कोर्स कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र होंगे शामिल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:00 AM (IST)
आज से खुलेंगे आइटीआइ, होगा प्रैक्टिकल
आज से खुलेंगे आइटीआइ, होगा प्रैक्टिकल

देवरिया, जेएनएन: जिले के राजकीय व निजी आइटीआइ सोमवार से खुलेंगे। राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत संचालित तकनीकी कोर्स वाले अंतिम वर्ष के छात्रों को ही बुलाया गया है। उसे प्रैक्टिकल कराया जाएगा। इसके बाद वह नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे।

जिले के चार राजकीय औद्योगिक संस्थानों व 59 निजी आइटीआइ में अंतिम वर्ष के छात्रों को ट्रेनिग दी जानी है। राजकीय आइटीआइ देवरिया में एनसीवीटी के तहत संचालित एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स में अंतिम वर्ष के 522 छात्र हैं। इनकी थ्योरी की पढ़ाई आनलाइन पूरी हो गई है। 240 घंटे का प्रेक्ट्रिकल बाकी है, जिसे सोमवार से शुरू किया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलेमपुर, असनहर गौरीबाजार, जंगल सहजौली बैतालपुर में भी छात्रों का प्रैक्टिकल कराया जाएगा। राजकीय आइटीआइ में यह है इंतजाम

राजकीय आइटीआइ देवरिया के सभी कमरों को सैनिटाइज करने का कार्य दो दिन से चल रहा है। सभी स्टाफ को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा थर्मल स्कैनर, आक्सीमीटर का इंतजाम किया गया है। कोविड-19 हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। तीन-तीन स्टाफ को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। निजी आइटीआइ के कक्षों को किया गया सैनिटाइज

राम प्रसाद सिंह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राइवेट आइटीआइ कालेज खरजरवा को सैनिटाइज कर दिया गया है। मास्क लगाकर आने वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। तापमान नापने के लिए थर्मामीटर का इंतजाम किया गया है। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्र सत्येंद्र कुशवाहा, सोने लाल गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, रंजीत, आरिफ अंसारी व फिटर ट्रेड में विकास राय, विवेक राय, मंगलम चौहान, मंजेश यादव, प्रदीप कुमार आदि ने अभिभावक से स्वीकृति पत्र लिखवाकर जमा किया है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार संस्थान खोलने की अनुमति डीएम से ली गई है। सभी सरकारी व निजी आइटीआइ संचालकों को कोरोना से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

गोविद कुमार,

नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य,

राजकीय आइटीआइ

chat bot
आपका साथी