सीएम सिटी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ध्‍वस्‍त किए गए पक्के निर्माण Gorakhpur News

गोरखपुर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा है। अभी नालों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे दुकानदार परेशान हो रहे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 09:55 AM (IST)
सीएम सिटी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ध्‍वस्‍त किए गए पक्के निर्माण Gorakhpur News
सीएम सिटी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ध्‍वस्‍त किए गए पक्के निर्माण Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। नगर निगम की टीम ने सिनेमा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। बड़े दुकानदारों का कार्रवाई न करने का आरोप झेल रहे नगर निगम के अधिकारियों ने किसी को नहीं बख्शा। युनाइटेड कम्पाउंड के सामने पक्के स्लैब को बुलडोजर ने ध्वस्त कराया गया। कम्पाउंड के संचालक स्लैब हटवाने के लिए मोहलत मांग रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी।
इसके अलावा नाले पर बने 20 से ज्यादा छोटे-बड़े अतिक्रमण को न सिर्फ तोड़ा गया, बल्कि दुकानदारों से छह हजार जुर्माना वी वसूल किए गए। इस कार्रवाई से सिनेमा रोड के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को भी इसी रोड पर अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों ने लिया था पर खरे नहीं उतरे नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार शुक्ला तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी के साथ गोलघर चौराहे पर पहुंचे।
कई दुकानदारों ने स्लैब हटवाकर लोहे की जाली लगवाने के लिए वक्त लिया था, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया। इस पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने पक्के स्लैब तोड़वाने का निर्देश दिया। वर्षो से नहीं हो पा रही थी नाले की सफाई यूनाइटेड सिनेमा कम्पाउंड के सामने करीब 12 मीटर नाले पर पक्का स्लैब रखा हुआ था जिस कारण वर्षो से नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। बुलडोजर ने स्लैब तोड़कर नाले को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इसके बाद कर्मचारी नाला सफाई में जुट गए।
नगर निगम का कारवां अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ा तो कई दुकानदार विरोध करने लगे, लेकिन अधिकारियों के सख्त रवैये व फोर्स को देखते हुए जल्द ही बैकफुट में आ गए। नगर आयुक्त ने बताया कि विजय चौराहे के आसपास एक बड़े रेस्टोरेंट समेत कई दुकानों को चिन्हित किया गया है जहां मंगलवार को कार्रवाई होगी। रेस्टोरेंट संचालक को कई बार चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने नाले से अतिक्रमण नहीं हटाया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी