Indian Railways News: एक अक्टूबर से बदल जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे का टाइम टेबल, 117 ट्रेनों के शेड्यूल में होगा बदलाव

Indian Railways News पूर्वोत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 117 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोमतीनगर नरकटियागंज सीवान गोंडा और नौतनवां रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस पैसेंजर व डेमू ट्रेनें नकहा जंगल स्टेशन से चलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 08:01 PM (IST)
Indian Railways News: एक अक्टूबर से बदल जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे का टाइम टेबल, 117 ट्रेनों के शेड्यूल में होगा बदलाव
Indian Railway: एक अक्टूबर से बदल जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे का टाइम टेबल। फोटो: -जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। North Eastern Railway Time Table: एक अक्टूबर से पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 117 ट्रेनों की समय सारिणी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बदल जाएगी। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल में गोरखपुर स्टेशन से बनकर चलने वाली 14, गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 36, इज्जतनगर मंडल की 22 और वाराणसी मंडल की 45 ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया है। गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में बदलाव के अलावा दो एक्सप्रेस, चार डेमू (डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और चार पैसेंजर (सवारी गाड़ी) सहित दस ट्रेनों के टर्मिनल (बनकर चलने वाली) में भी बदलाव हुआ है। गोरखपुर से बनकर गोमतीनगर, नरकटियागंज, सीवान, गोंडा और नौतनवां रूट पर चलने वाली चिन्हित ट्रेनें अब नकहा जंगल स्टेशन से संचालित की जाएंगी।

गोरखपुर से चलने वाली 36 ट्रेनों के ठहराव समय में कटौती

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 36 ट्रेनों के ठहराव समय में पांच से सात मिनट की कटौती भी की गई है। वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति और बाघ आदि एक्सप्रेस ट्रेनें गोरखपुर में 15 की जगह दस मिनट ही रुकेंगी। ट्रेनों के ठहराव में कटौती से अब यात्री पूर्व निर्धारित समय से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। यात्री पांच से 60 मिनट पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। ट्रेनों का ठहराव कम होने से प्लेटफार्म भी समय से खाली हो जाएंगे। इसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों को बेवजह पास वाले स्टेशनों या आउटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

कोरोना काल के बाद पहली बार बदलेगी NER का टाइम टेबल

कोरोना काल के बाद पहली बार एक अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे का नया टाइम टेबल (ट्रेन एट ए ग्लांस) मैनुअल और आनलाइन प्रकाशित होगा। पुस्तक के रूप में समय सारिणी की बिक्री रेलवे स्टेशन स्थित स्टालों पर होगी। आमजन भी 100 रुपये में ट्रेन एट ए ग्लांस खरीद सकेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक ट्रेन एट ए ग्लांस इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर लोड रहेगा। लोग निर्धारित शुल्क 30 रुपये वहन कर डाउनलोड कर सकेंगे।

गोरखपुर की जगह नकहा से चलने वाली ट्रेनें

05141 सीवान- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन नकहा जंगल तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी। 05036 गोरखपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन नकहा जंगल से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 05.00 बजे रवाना होगी। 15081 गोरखपुर- गोमतीनगर एक्सप्रेस नकहा जंगल से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी। 15082 गोमतीनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल तक चलेगी। ट्रेन दोपहर बाद 14.15 बजे पहुंचेगी। 05450 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन नकहा जंगल से चलेगी। यह ट्रेन शाम 05.40 बजे छूटेगी। 05039 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन नकहा तक चलेगी। यह ट्रेन रात 12.40 बजे पहुंचेगी। 05153 सीवान- गोरखपुर डेमू नकहा जंगल तक चलेगी। यह ट्रेन दोपहर बाद 02.10 बजे पहुंचेगी। 05375 गोरखपुर- गोण्डा डेमू नकहा जंगल से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर बाद 03.25 बजे रवाना होगी। 05376 गोण्डा- गोरखपुर डेमू नकहा जंगल तक चलेगी। यह ट्रेन दोपहर बाद 01.30 बजे पहुंचेगी। 05377 गोरखपुर-नौतनवा डेमू नकहा जंगल से चलेगी। यह ट्रेन शाम 04.05 बजे रवाना होगी।

बदले समय से चलेंगी गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेनें

19490- रात 09.25 बजे 19092- रात 09.25 बजे 15065- सुबह 05.25 बजे 05469- सुबह 06.15 बजे 11080- सुबह 05.25 बजे 15067- सुबह 05.25 बजे 05447- सुबह 05.40 बजे 15103- शाम 04.15 बजे 05040- दोपहर 12.30 बजे 12571- शाम 06.50 बजे 15023- सुबह 08.50 बजे 15129- सुबह 09.55 बजे 15022- दोपहर 01.35 बजे 15048- सुबह 11.20 बजे
chat bot
आपका साथी