UP : सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हिरासत में Gorakhpur News

खलीलाबाद में पंचायत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने व गाली देने वाले अधेड़ को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 07:44 PM (IST)
UP : सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हिरासत में Gorakhpur News
UP : सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हिरासत में Gorakhpur News

संतकबीर नगर, जेएनएन। खलीलाबाद के एक होटल में पंचायत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने व गाली देने वाले अधेड़ को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

दो पक्षों में हो रही थी पंचायत

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष टुनटुन राय ने बताया कि मंगलवार को खलीलाबाद-मेंहदावल बाईपास के निकट एक होटल में दो पक्षों के बीच सुलह समझौते को लेकर पंचायत हो रही थी। मौके पर वाहिनी के कार्यकर्ता समेत दोनों पक्ष के दर्जनों लोग मौजूद थे। इसी बीच खलीलाबाद निवासी रामहित यादव मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

हियुवा वाहिनी जिलाध्‍यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

कोतवाली खलीलाबाद के एसएसआइ सुभाष मौर्य ने बताया कि हियुवा के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पुलिस की हिरासत में है।

मारपीट के मामले में हो रही थी पंचायत

औद्योगिक क्षेत्र में बीते 19 फरवरी को दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्ष इसी मामले को लेकर औद्योगिक चौकी पर पहुंचा था। वहां दोनों पक्षों में सुलह-समझौते की बात हो रही थी। इसी बीच एक पक्ष से रामहित यादव पहुंच गए और विवाद खड़ा कर दिया। पहले तो वह दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगे। इसका जब वहां मौजूद हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष टुनटुन राय ने विरोध किया तो वह मुख्यमंत्री का नाम लेकर बुराभला कहने लगे। उनके इस व्यवहार से वहां उपस्थित हर कोई सन्न रह गया। 

फेसबुक पर पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ टिप्‍पणी पर हो चुकी है कार्रवाई

इसके पूर्व महराजगंज व देवरिया जिले में अलग-अलग घटनाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्‍ट पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। कुछ माह पूर्व दोनों जिलों में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। दोनो पर कानूनी कार्यवाही भी की गई थी।

chat bot
आपका साथी