अक्टूबर में आठ दिन बैंकों में छुट्टी, समय से निपटा लें काम

अक्टूबर में दो बड़े त्योहार दशहरा व दीपावली पड़ रहे हैं जिसकी वजह से छुट्टियां अधिक हो रहीं हैं। छुट्टियों की शुरुआत दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से हो रही है। इसके बाद रविवार माह के दूसरे शनिवार व अन्य त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 09:30 AM (IST)
अक्टूबर में आठ दिन बैंकों में छुट्टी, समय से निपटा लें काम
स्‍टेट बैंक समेत अन्‍य सरकारी बैकों की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। त्योहारी माह होने के कारण अक्टूबर माह में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहक समय रहते अपना काम निपटा लें। बैंक बंद रहने से नकदी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आठ दिन तक बंद बैंक बंद होने से आम लोगों के साथ कारोबारियों को भी परेशानी हो सकती है।

अक्‍टूबर में दो बड़े त्‍योहार

अक्टूबर में दो बड़े त्योहार दशहरा व दीपावली पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से छुट्टियां अधिक हो रहीं हैं। छुट्टियों की शुरुआत दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से हो रही है। इसके बाद रविवार, माह के दूसरे शनिवार व अन्य त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम में नकदी की किल्लत हो सकती है। इसके मद्देनजर बैंक से अपनी जरूरत के पैसे निकाल लें, ताकि त्योहार में परेशानी ना हो।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

2 अक्टूबर गांधी जयंती, 4 अक्टूबर को रविवार, 10 अक्टूबर माह का द्वितीय शनिवार, 11 अक्टूबर को रविवार, 18 अक्टूबर को भी रविवार है। 24 अक्‍टूबर को दशहरा (महानवमी), 25 अक्‍टूबर को भी दशहरा (विजयादशमी) और 30 अक्‍टूबर को बरावफात है। ऐसे में बैंक के खुलने और बंद होने की जानकारी ग्राहकों को नहीं मिल पाएगी। दो अक्‍टूबर से शुरू बैंक की बंदी कुछ अंतरालों के बाद 30 अक्‍टूबर तक रहेगी।

chat bot
आपका साथी